चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ मैटल जैसे कि गोल्ड, डायमंड, जिंक, प्लेटिनम, सिल्वर आदि का इस्तेमाल किया जाता है। जानिए कैसे मेटल स्किन केयर में मदद करते हैं।
गोल्ड पार्टिकल्स चेहरे की लालिमा को दूर कर मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं। आप अच्छे पार्लर से गोल्ड फेशियल करा सकती हैं। चाहें तो गोल्ड स्किन केयर प्रोडक्ट चुनें।
जिंक न सिर्फ स्किन के कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करता है बल्कि लाइन फ्री भी बनाता है। जिंक चेहरे के मुहंसों को भी दूर करता है। आप जिंक युक्त फेसवॉश इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर्ल या सच्ची मोतियों के पाउडर में अमीनो एसिड और प्रोटीन होते हैं। डैमेज स्किन को सूथिंग बनाने के लिए पर्ल मसाज या फिर फेशियल कराएं।
स्किन क्लिसिंग प्रॉपर्टी के लिए डायमंड या फिर हीरे का यूज किया जाता है। डायमंड फेशियल स्किन पोर्स खुल जाते हैं और स्किन एक्सफोलिएट होती है। डायमंड युक्त प्रोडक्ट से यूज करें।
एंटीमाइक्रोबियल कम्पाउंड चांदी न सिर्फ चेहरे के इंफेक्शन को दूर करती है बल्कि सोरायसिस और एक्जिमा के लक्षणों को दूर करती हैं। सिल्वर स्किन केयर प्रोडक्ट आपको आसानी से मिल जाएंगे।
बेहद महंगा मेटल या धातू प्लेटिनम त्वचा की झुर्रियों को कम कर फाइन लाइंस खत्म करता है। साथ ही आपको चमकता चेहरा देगी।