Hindi

हीरे-सा चमक उठेगा मुर्झाया चेहरा, करें इन 5 धातुओं का इस्तेमाल

Hindi

स्किन केयर के लिए मेटल का इस्तेमाल

चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ मैटल जैसे कि गोल्ड, डायमंड, जिंक, प्लेटिनम, सिल्वर आदि का इस्तेमाल किया जाता है। जानिए कैसे मेटल स्किन केयर में मदद करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड

गोल्ड पार्टिकल्स चेहरे की लालिमा को दूर कर मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं। आप अच्छे पार्लर से गोल्ड फेशियल करा सकती हैं। चाहें तो गोल्ड स्किन केयर प्रोडक्ट चुनें।

Image credits: social media
Hindi

जिंक

जिंक न सिर्फ स्किन के कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करता है बल्कि लाइन फ्री भी बनाता है। जिंक चेहरे के मुहंसों को भी दूर करता है। आप जिंक युक्त फेसवॉश इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल

पर्ल या सच्ची मोतियों के पाउडर में अमीनो एसिड और प्रोटीन होते हैं। डैमेज स्किन को सूथिंग बनाने के लिए पर्ल मसाज या फिर फेशियल कराएं।

Image credits: social media
Hindi

डायमंड

स्किन क्लिसिंग प्रॉपर्टी के लिए डायमंड या फिर हीरे का यूज किया जाता है। डायमंड फेशियल स्किन पोर्स खुल जाते हैं और स्किन एक्सफोलिएट होती है। डायमंड युक्त प्रोडक्ट से यूज करें।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर

एंटीमाइक्रोबियल कम्पाउंड चांदी न सिर्फ चेहरे के इंफेक्शन को दूर करती है बल्कि सोरायसिस और एक्जिमा के लक्षणों को दूर करती हैं। सिल्वर स्किन केयर प्रोडक्ट आपको आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्लेटिनम

बेहद महंगा मेटल या धातू प्लेटिनम त्वचा की झुर्रियों को कम कर फाइन लाइंस खत्म करता है। साथ ही आपको चमकता चेहरा देगी।

Image Credits: social media