Hindi

घर से कोसो दूर रहेगी छिपकली, आजमाएं ये 9 अचूक घरेलू उपाय

Hindi

कॉफी पाउडर और तम्बाकू

कॉफी पाउडर में थोड़ा तम्बाकू मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और घर के कोनों में रख दें। इसकी गंध से छिपकली दूर भागती हैं। बच्चों से इसे दूर ही रखें।

Image credits: Getty
Hindi

अंडे के छिलके

छिपकली को घर के अंदर आने से रोकना है तो आप किचन, दरवाजों और खिड़कियों के पास अंडे के छिलकों को रख दें। इसका गंध उसे पसंद नहीं आता है और वो दूर ही रहता है।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन और प्याज

लहसुन और प्याज की गंध छिपकली को नापसंद होती है। घर के कोनों में लहसुन की कलियां या प्याज के टुकड़े रख दें। घर के अंदर छिपकली होगी तो वो भी भाग जाएगी।

Image credits: pexels
Hindi

मोर के पंख

कहा जाता है कि मोर के पंख से छिपकली डरता है। इसलिए इसे दरवाजों,खिड़कियों या किचन के आसपास लगाएं। इससे घर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कपूर जलाना

कमरे में कपूर जलाने से उसकी गंध छिपकली को पसंद नहीं आती और वे दूर चली जाती हैं। कपूर जलाने से घर में फैली निगेटिविटी भी दूर होती है।

Image credits: social media
Hindi

काली मिर्च स्प्रे

पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे छिपकली के आने वाले स्थानों पर छिड़क दें। इससे छिपकली दूर रहती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नींबू और मिर्च का स्प्रे

नींबू के रस में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे छिपकली की पसंदीदा जगहों पर छिड़कें। इससे भी छिपकली भाग जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बर्फीले पानी का उपयोग

अगर घर में छिपकली आ जाए तो उसे बाहर निकालने के लिए उसके ऊपर बर्फ का पानी डाल दें। इससे वो सुस्त हो जाती है और आसानी से उसे बाहर फेंक सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साफ-सफाई का ध्यान रखें

छिपकली गंदगी और कीड़ों की ओर आकर्षित होती हैं। इसलिए घर को साफ-सुथरा रखें और खाने-पीने की चीजें खुली न छोड़ें।

Image credits: Getty

बुरी नजर से बचे रहेंगे बच्चें, पहनाएं लॉकेट और ब्रेसलेट के 7 डिजाइंस

हानिया से सीधा बनेंगी दिल जानिया, पहनें Hania Amir से 7 पाकिस्तानी सूट

हीरे-सा चमक उठेगा मुर्झाया चेहरा, करें इन 5 धातुओं का इस्तेमाल

घर का सबसे सुंदर होगा किचन वाला हिस्सा, 8 डिजाइनर टिप्स करें फॉलो