कॉफी पाउडर में थोड़ा तम्बाकू मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और घर के कोनों में रख दें। इसकी गंध से छिपकली दूर भागती हैं। बच्चों से इसे दूर ही रखें।
छिपकली को घर के अंदर आने से रोकना है तो आप किचन, दरवाजों और खिड़कियों के पास अंडे के छिलकों को रख दें। इसका गंध उसे पसंद नहीं आता है और वो दूर ही रहता है।
लहसुन और प्याज की गंध छिपकली को नापसंद होती है। घर के कोनों में लहसुन की कलियां या प्याज के टुकड़े रख दें। घर के अंदर छिपकली होगी तो वो भी भाग जाएगी।
कहा जाता है कि मोर के पंख से छिपकली डरता है। इसलिए इसे दरवाजों,खिड़कियों या किचन के आसपास लगाएं। इससे घर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
कमरे में कपूर जलाने से उसकी गंध छिपकली को पसंद नहीं आती और वे दूर चली जाती हैं। कपूर जलाने से घर में फैली निगेटिविटी भी दूर होती है।
पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे छिपकली के आने वाले स्थानों पर छिड़क दें। इससे छिपकली दूर रहती हैं।
नींबू के रस में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे छिपकली की पसंदीदा जगहों पर छिड़कें। इससे भी छिपकली भाग जाती हैं।
अगर घर में छिपकली आ जाए तो उसे बाहर निकालने के लिए उसके ऊपर बर्फ का पानी डाल दें। इससे वो सुस्त हो जाती है और आसानी से उसे बाहर फेंक सकते हैं।
छिपकली गंदगी और कीड़ों की ओर आकर्षित होती हैं। इसलिए घर को साफ-सुथरा रखें और खाने-पीने की चीजें खुली न छोड़ें।