घर से कोसो दूर रहेगी छिपकली, आजमाएं ये 9 अचूक घरेलू उपाय
Other Lifestyle Sep 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
कॉफी पाउडर और तम्बाकू
कॉफी पाउडर में थोड़ा तम्बाकू मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और घर के कोनों में रख दें। इसकी गंध से छिपकली दूर भागती हैं। बच्चों से इसे दूर ही रखें।
Image credits: Getty
Hindi
अंडे के छिलके
छिपकली को घर के अंदर आने से रोकना है तो आप किचन, दरवाजों और खिड़कियों के पास अंडे के छिलकों को रख दें। इसका गंध उसे पसंद नहीं आता है और वो दूर ही रहता है।
Image credits: social media
Hindi
लहसुन और प्याज
लहसुन और प्याज की गंध छिपकली को नापसंद होती है। घर के कोनों में लहसुन की कलियां या प्याज के टुकड़े रख दें। घर के अंदर छिपकली होगी तो वो भी भाग जाएगी।
Image credits: pexels
Hindi
मोर के पंख
कहा जाता है कि मोर के पंख से छिपकली डरता है। इसलिए इसे दरवाजों,खिड़कियों या किचन के आसपास लगाएं। इससे घर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
Image credits: Getty
Hindi
कपूर जलाना
कमरे में कपूर जलाने से उसकी गंध छिपकली को पसंद नहीं आती और वे दूर चली जाती हैं। कपूर जलाने से घर में फैली निगेटिविटी भी दूर होती है।
Image credits: social media
Hindi
काली मिर्च स्प्रे
पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे छिपकली के आने वाले स्थानों पर छिड़क दें। इससे छिपकली दूर रहती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नींबू और मिर्च का स्प्रे
नींबू के रस में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे छिपकली की पसंदीदा जगहों पर छिड़कें। इससे भी छिपकली भाग जाती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बर्फीले पानी का उपयोग
अगर घर में छिपकली आ जाए तो उसे बाहर निकालने के लिए उसके ऊपर बर्फ का पानी डाल दें। इससे वो सुस्त हो जाती है और आसानी से उसे बाहर फेंक सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
साफ-सफाई का ध्यान रखें
छिपकली गंदगी और कीड़ों की ओर आकर्षित होती हैं। इसलिए घर को साफ-सुथरा रखें और खाने-पीने की चीजें खुली न छोड़ें।