सोने-सी चमक वाले 8 सूट-साड़ी, मंगलमूर्ती की आरती में पहन लें आशीर्वाद
Hindi

सोने-सी चमक वाले 8 सूट-साड़ी, मंगलमूर्ती की आरती में पहन लें आशीर्वाद

पिंक गोल्डन गोटापट्ट साड़ी
Hindi

पिंक गोल्डन गोटापट्ट साड़ी

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने शिल्पा शेट्टी के घर बप्पा दर्शन करने पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में पहुंची। साड़ी के साथ गोल्डन पोटली बैग और गोल्डन हार में एक्ट्रेस खूब चमक रही हैं। 

Image credits: our own
एंब्रॉयडरी येलो शरारा सूट
Hindi

एंब्रॉयडरी येलो शरारा सूट

बिपासा बसु येलो कलर के एंब्रॉयडरी शरारा सूट में स्पॉट हुईं। बेटी देवी ने भी मां की तरह ही बेहद प्यारा ड्रेस पहना हुआ है। बिपासा के सूट के नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी दिख रही है।

Image credits: our own
एंब्रायडरी काफ्तान सूट
Hindi

एंब्रायडरी काफ्तान सूट

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का ग्रीन एंब्रायडरी काफ्तान सूट से भी आप गणेश चतुर्थी के लिए आइडिया ले सकते हैं। एक्ट्रेस ने सूट संग गोल्डन कलर का प्यारा-सा क्लच कैरी किया है।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

गणेश चतुर्थी में बप्पा के दर्शन के लिए आप सिंपल सूट-साड़ी के बजाय एंब्रॉयडरी वर्क वाले आउटफिट चुनें। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप गोल्डन जरी बूटी प्रिंट सूट में दिखीं।

Image credits: our own
Hindi

रेड अनारकली सूट

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का सूट वाकई कमाल लग रहा है। सूट के यू शेप नेकलाइन में गोल्डन जरी वर्क किया गया है।

Image credits: our own
Hindi

वेलवेट एंब्रॉयडरी सूट

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद ने गणेश चतुर्थी के लिए पर्पल वेलवेट एंब्रॉयडरी सूट वियर किया है। सूट के फ्रंट में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। 

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेंजा ब्लू साड़ी

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का ऑर्गेंजा ब्लू साड़ी लुक वाकई बेहद खूबसूरत है। बप्पा की पूजा के समय आप भी एक्ट्रेस के लुक को रीक्रिएट कर फैशनेबल लुक पाएं।

Image credits: our own

घर में मोजे पहनकर क्यों रहते हैं Celebs? क्या कभी सोचा? जानें 7 कारण

घर से कोसो दूर रहेगी छिपकली, आजमाएं ये 9 अचूक घरेलू उपाय

बुरी नजर से बचे रहेंगे बच्चें, पहनाएं लॉकेट और ब्रेसलेट के 7 डिजाइंस

हानिया से सीधा बनेंगी दिल जानिया, पहनें Hania Amir से 7 पाकिस्तानी सूट