Hindi

सिंपल से लेकर हैवी तक, यहां देखें Gold Chain के खूबसूरत डिजाइन्स

Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन

गोल्ड चेन हर महिला डेली वियर में पहनती है। अगर आप भी सिंपल जूलरी की तलाश में हैं तो हम आपके के लिए गोल्ड चेन की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आये हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन नेकलेस डिजाइन

अगर आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह की गोल्ड चेन चुनें। जहां तीन स्टोन लगे हैं। आप इसे नेकलेस के तौर पर भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी गोल्ड चेन डिजाइन

आजकल हार्टशेप पैंडेंट के साथ ऐसी गोल्ड चेन खूब पसंद की जा रही हैं। जहां वन साइड लीफ और दूसरी तरफ डबल लेयर चेन दी गई है। अगर कुछ अलग चाहिए तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पलती गोल्ड चेन डिजाइन

बजट कम हैं तो मोतियो पर इस तरह की पती गोल्ड चेन चुन सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर बजट के अनुसार कई ऐसी गोल्ड चेन डिजाइन के कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन डिजाइन

न्यूली मैरिड वुमन मंगलसूत्र की जगह ऐसी गोल्ड चेन ट्राई करें। जहां सिपंल चेन में थ्री लेयर पैंडेंट चेन जोड़ी गई है। आप इसे ऑफिस-पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन विद हैवी पैंडेंट

वहीं पार्टी वियर जूलरी के लिए आप गोल्ड चेन पर हैवी पैंडेंट कैरी करें। ये सिंपल साड़ियों को हैवी लुक देती है। आप ऐसे पैर्टन पर मंगलसूत्र भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीकेट गोल्ड चेन डिजाइन

ट्रेडिशनल गोल्ड चेन में ऐसी डिजाइन महिलाएं काफी पसंद करती हैं। आप भी ट्रेडिशनल जूलरी पसंद हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गोल्ड चेन डिजाइन

थ्री लेयर गोल्ड चेन काफी प्यारी लगती है। अगर आपको जूलरी पहनने का शौक नहीं है तो इस तरह की चेन चुनें। जो गले को भरा रखने के साथ काफी यूनिक लुक देती है। 

Image credits: Pinterest

शानदार साड़ियां सिर्फ 50 रुपये में ! जानें भारत के टॉप Saree Markets

साड़ी में नोरा फतेही को मात देती हैं बांग्लादेश की ये हीरोइन, 8 PIC

पुरानी-नई हर साड़ी में लगेंगी दिलरुबा, पहनें तनिषा मुखर्जी से 7 ब्लाउज

काली बिछिया चमकाने के 5 मिनट के अचूक नुस्खे, नए की चमक भी होगी फेल