सिर्फ शरीर नहीं चेहरे को भी चमका देती है तुलसी, 5वां फायदा करेगा हैरान
Hindi

सिर्फ शरीर नहीं चेहरे को भी चमका देती है तुलसी, 5वां फायदा करेगा हैरान

स्किनकेयर के लिए तुलसी
Hindi

स्किनकेयर के लिए तुलसी

एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी से भरी तुलसी स्किन केयर के लिए बेस्ट है। मुंहासों दूर करने, त्वचा को सॉफ्ट बनाने और ग्लोइंग स्किन के लिए तुलसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: social media
मुहांसों को दूर करती है तुलसी
Hindi

मुहांसों को दूर करती है तुलसी

एंटीबैक्टीरियल तुलसी के लेस को चेहरे पर लगाने से एक्ने धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। साथ ही चेहरे का ज्यादा ऑयल भी कम होने लगता है।

Image credits: social media
स्किन ब्राइटनिंग के लिए तुलसी
Hindi

स्किन ब्राइटनिंग के लिए तुलसी

एंटीऑक्सीडेंट युक्त तुलसी फ्री रेडिकल्स को खत्म कर चेहरे को चमका देती है। यह सभी प्रकार के स्किन टोन के लिए अच्छी मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

त्वचा को जवां बनाता है तुलसी का लेप

तुलसी का लेप इस्तेमाल करके फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। तुलसी के पेस्ट को दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। 

Image credits: social media
Hindi

त्वचा की गंदगी होती है दूर

गंदगी के कारण चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं। तुलसी का लेप लगाने से स्किन डिटॉक्सिफाई होती है और त्वचा के टॉक्सिंस भी बाहर निकल आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक्ने के लिए तुलसी का लेप

चेहरे पर मुहांसे के कारण सूजन है तो शहद में तुलसी का लेप मिलाकर लगाएं। एक्ने दूर होने के साथ ही सूजन दूर होगी। आपका चेहरा धीरे-धीरे बेदाग होने लगेगा। 

Image credits: social media

नहीं बर्बाद होगा जला खाना, इन 5 टिप्स की मदद से बना दें टेस्टी

सिंपल से लेकर हैवी तक, यहां देखें Gold Chain के खूबसूरत डिजाइन्स

शानदार साड़ियां सिर्फ 50 रुपये में ! जानें भारत के टॉप Saree Markets

साड़ी में नोरा फतेही को मात देती हैं बांग्लादेश की ये हीरोइन, 8 PIC