Hindi

ये है सबसे महंगा आईलैंड, रुकने के किराया में खरीद लेंगे आलिशान घर

Hindi

प्राइवेट आईलैंड है बनवा

फिलीपींस में स्थित बनवा (Banwa) नाम के द्वीप को दुनिया का सबसे महंगा आईलैंड माना जाता है। यह प्राइवेट आईलैंड है। यहां पर्यटकों को भीड़भाड़ से दूर शांति और सुकून मिलता है।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

बनवा आईलैंड पर ठहरना है महंगा

बनवा आईलैंड पर ठहरना हर किसी के बस की बात नहीं। यहां रुकने के लिए इतना किराया देना पड़ता है कि आप उतने पैसे में अपने लिए आलिशान घर खरीद लें।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

84 लाख रुपए है एक रात का किराया

बनवा आईलैंड पर 1 रात रुकने के लिए आपको 84 लाख रुपए देना पड़ता है, लेकिन इसमें भी एक शर्त है। आपको कम से कम यहां तीन रात ठहरना होगा। इस तरह कम से कम 2.52 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

चारों तरफ से समुद्र से घिरा है बनवा आईलैंड

बनवा आईलैंड चारों तरफ से समुद्र के पानी से घिरा है। इसके किनारे पर रेत के समुद्र तट हैं। नारियल के पेड़ इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

15 एकड़ में फैला है बनवा आईलैंड

15 एकड़ में फैले इस आईलैंड पर दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट है। इसमें 6 विला है जहां 48 लोग ठहर सकते हैं।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

रिजॉर्ट के एक विला में है 4 बेडरूम

बनवा रिजॉर्ट के विला में 4 बेडरूम, पूल और जकूजी जैसी सुविधाएं हैं। यहां आप सीप्लेन या हेलीकॉप्टर से आ सकते हैं।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

समुद्र तट के सामने हैं सभी विला

सभी विला समुद्र तट के सामने हैं। इनमें फर्श से छत तक खिड़कियां हैं। मेहमानों को समुद्र का बेजोड़ दृश्य देखने को मिलता है।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

पर्यटक बनवा आईलैंड पर ले सकते हैं वाटर स्पोर्ट्स का मजा

बनवा आईलैंड पर पर्यटक मालिश, वाटर स्पोर्ट्स, तैराकी और गोताखोरी का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Facebook- Banwa Private Island
Hindi

खाने के लिए मिलती है ताजी पकड़ी गई मछली

प्रत्येक विला में एक इन्फिनिटी पूल और हॉट टब है। शेफ की एक टीम भोजन और पेय उपलब्ध कराती है। यहां ताजी पकड़ी गई मछली खाने को मिलती है।

Image Credits: Facebook- Banwa Private Island