Hindi

करीना और करिश्मा में कौन है फैशन क्वीन? जानें उनके बेस्ट लुक्स

Hindi

करिश्मा कपूर -करीना कपूर आउटफिट

बी टाउन में अक्सर करीना-करिश्मा सिस्टर गोल्स देती हैं। एक्टिंग से फैशन तक दोनों बहनों का कोई जवाब नहीं। ऐसे में हम आपके लिए कपूर सिस्टर्स का आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गाउन में करिश्मा कपूर

ऑफ शोल्डर डीप नेक गाउन में करिश्मा कपूर कहर ढा रही है। थ्री वर्क शिमरी नेवी ब्लू गाउन में लोलो की खूबसूरती देखते बन रही हैं। उन्होंने बन और सिंपल इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया।

Image credits: insta- therealkarismakapoor
Hindi

करीना कपूर का कातिलाना लुक

प्लीजिंग नेक पर करीना कपूर ने बेंज कलर सीक्वेन नेट गाउन कैरी किया है। उन्होंने सिल्वर ब्रेसलेट, मैचिंग इयररिंग्स के सात लुक कंप्लीट किया। आप भी ऐसा गाउन चुन सकती हैं।

Image credits: insta- kareenakapoorkhan
Hindi

ए लाइन सलवार सूट

बेंज कलर में करिश्मा कपूर का ए लाइन सलवार सूट सिंपल-सोबर लुक में चार चांद लगाएगा। आप फेस्टिव सीजन में इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- therealkarismakapoor
Hindi

गोल्डन कुर्ता-पैंट

गोल्डन कलर महफिल की जान होता है। अगर आप भी करीना कपूर जैसा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसा सूट खरीद सकती हैं। पार्टी लुक के लिए ये अच्छा ऑप्शन है। 

Image credits: insta- kareenakapoorkhan
Hindi

डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस

करिश्मा कपूर ने ग्रे डार्क स्कर्ट को ब्लैक डिजाइनर टॉप के साथ स्टाइल किया है। लुक में चार चांद मैचिंग दुपट्टा लगा रहा है। पार्टी वियर लुक के लिए ये आउटफिट प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta- therealkarismakapoor
Hindi

गोल्डन इंडोवेस्टर्न गाउन

थाई स्लिट पर हैवी एंब्रॉयडरी गोलडन गाउन में करीना कपूर का लुक देखते बन रहा है। अगर आप साड़ी-लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे चुनें। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- kareenakapoorkhan
Hindi

प्रिंटेड सीक्वेन साड़ी

मल्टीकलर प्रिंटेड सीक्वेन साड़ी में करिश्मा कपूर परी से कम नहीं लग रही। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को सेटल मेकअप और बन के साथ टीमअप किया है। 

Image credits: insta- therealkarismakapoor
Hindi

सीक्वेन साड़ी

जब बात साड़ी की आती है तो करीना कपूर हमेशा हसीन दिखती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक सीक्वेन साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चुना। उन्होने मेकअप सिंपल रखते हुए इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: insta- kareenakapoorkhan
Hindi

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

कैजुअल वियर में करीना कपूर का जवाब नहीं है। उन्होंने टाइगर प्रिंट मैक्सी ड्रेस स्टाइल की है। बाजार में 1 हजार के अंदर ऐसा आउटफिट मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन मिडी

वहीं बहन करिश्मा भी करीना से कम नहीं है। एक्ट्रेस ने कॉलर नेक पर कॉटन मिडी कैरी की है। आप ऑफिस-मार्केट लुक के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta- therealkarismakapoor

Teen Girls लगेंगी खिली हुई क्वीन, चुनें नीति टेलर से 8 Suit Designs

ये है सबसे महंगा आईलैंड, रुकने के किराया में खरीद लेंगे आलिशान घर

सिर्फ शरीर नहीं चेहरे को भी चमका देती है तुलसी, 5वां फायदा करेगा हैरान

नहीं बर्बाद होगा जला खाना, इन 5 टिप्स की मदद से बना दें टेस्टी