अंबानी की गणपति पूजा में B-टाउन के 7 हसीनाओं ने साड़ी में मचाया धमाल
Hindi

अंबानी की गणपति पूजा में B-टाउन के 7 हसीनाओं ने साड़ी में मचाया धमाल

फ्लोरल प्रिंट साड़ी में माधुरी दीक्षित
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी में माधुरी दीक्षित

फ्लोरल प्रिंट साड़ी में माधुरी दीक्षित गणपति के दर्शन करने एंटीलिया पहुंची। साड़ी का बॉर्डर काफी चौड़ा था जो साड़ी को एक अलग लुक दे रहा था। लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी आप भी कॉपी करें।

Image credits: Our own
ड्यूल शेड ब्लू जॉर्जट साड़ी
Hindi

ड्यूल शेड ब्लू जॉर्जट साड़ी

लेस और जरी वर्क से सजे ड्यूल शेड ब्लू जॉर्जेट साड़ी में काजोल गॉर्जियस लुक दे रही हैं। गले में नेकलेस और खुले बालों से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Our own
स्ट्रिप्स शिमरी साड़ी
Hindi

स्ट्रिप्स शिमरी साड़ी

सिल्वर कलर के स्ट्रिप्स शिमरी साड़ी में काजल अग्रवाल ऑसम लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी वेडिंग के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक रेडी टू वियर साड़ी

पिंक कलर के रेडी टू वियर साड़ी में एक्ट्रेस बोल्ड लुक दे रही हैं। शिफॉन साड़ी और ब्लाउज पर मल्टीकलर रेशम का वर्क किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

ब्राउन कलर के सीक्वेंस को अनन्या ने काफी डिफरेट तरीके से पहना है। सीधा पल्लू  के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। बोल्ड लुक के लिए आप इसतरह से साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टिशू साड़ी

पिंक कलर के ड्यूल टिशू साड़ी में सनाया बहुत ही प्यारी लग रही है। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क है। हैवी ब्लाउज और चोकर के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शिरकत की। इस दौरान पत्रलेखा ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन रखी थी। बॉर्डर पर मल्टीकलर लेस का काम किया गया था। 

Image credits: Our own

अष्टविनायक के दर्शन में लगेंगी हुस्नपरी, सोनम कपूर से लें 9 मेकअप Tips

करीना और करिश्मा में कौन है फैशन क्वीन? जानें उनके बेस्ट लुक्स

Teen Girls लगेंगी खिली हुई क्वीन, चुनें नीति टेलर से 8 Suit Designs

ये है सबसे महंगा आईलैंड, रुकने के किराया में खरीद लेंगे आलिशान घर