चेहरे में छाएगा दुल्हन वाला ग्लो, फॉलो करें Radhika के स्किन केयर Tips
Hindi

चेहरे में छाएगा दुल्हन वाला ग्लो, फॉलो करें Radhika के स्किन केयर Tips

सनबर्न दूर करने के लिए जजोबा
Hindi

सनबर्न दूर करने के लिए जजोबा

नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट सनबर्न को दूर करने के लिए जजोबा का तेल इस्तेमाल करती हैं। इससे त्वचा में निखार आता है।

Image credits: our own
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉस्चरॉइजिंग
Hindi

क्लींजिंग, टोनिंग और मॉस्चरॉइजिंग

राधिका मर्चेंट स्किन को साफ और हेल्दी रखने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और मॉस्चरॉइजिंग कॉन्सेप्ट को फॉलो करती हैं। साथ ही विटामिन C सीरम भी लगाती हैं।

Image credits: instagram
त्वचा की नमीं के लिए पानी
Hindi

त्वचा की नमीं के लिए पानी

राधिका स्किन को हाइड्रेट रखने के खूब पानी पीती हैं। पानी के स्वाद को बढ़ाने के लिए राधिका खीरा, नींबू, पुदीना आदि का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनकी त्वचा को पोषण मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

हर मौसम में सनस्क्रीन

सूरज से निकलने वाली खतरनाक यू किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचती हैं। राधिका स्किन केयर के लिए हर मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेल्दी डाइट में मौसमी सब्जियां और फल

स्किन कोलेजन प्रोडक्शन के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। राधिका ये बात जानती हैं इसलिए अपनी डाइट में ग्रीन वेजिटेबल्स, मौसमी फल आदि जरूर शामिल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोजाना करती हैं एक्सरसाइज

पर्याप्त मात्रा में नींद, एक्सरसाइज और स्ट्रेस मैनेजमेंट करके भी स्किन केयर की जा सकती है। राधिका इन सभी बातों का ध्यान रखती है और रोजाना इन्हें फॉलो भी करती हैं। 

Image credits: Instagram

Radhika Merchant प्रेग्नेंट? शादी के 2 महीने बाद ही फैमिली प्लानिंग?

अंबानी की गणपति पूजा में B-टाउन के 7 हसीनाओं ने साड़ी में मचाया धमाल

अष्टविनायक के दर्शन में लगेंगी हुस्नपरी, सोनम कपूर से लें 9 मेकअप Tips

करीना और करिश्मा में कौन है फैशन क्वीन? जानें उनके बेस्ट लुक्स