Hindi

एंटीलिया में रेखा का जलवा, कांजीवरम साड़ी में देख लोगों के उड़े होश

Hindi

एंटीलिया में रेखा

69 साल की रेखा एंटीलिया में आयोजित गणेशोत्सव में शामिल हुईं। इस दौरान वो ग्रीन कलर के कांजीवरम सिल्क साड़ी में गॉर्जियस लगीं।

Image credits: Our own
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

रेखा की ग्रीन साड़ी पर हैवी गोल्डन जरी का काम किया गया था।बॉर्डर को पतला रखा गया था। रेखा ने साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना था। 

Image credits: Our own
Hindi

रेखा का सिग्नेचर स्टाइल

गोल्डन ग्रीन साड़ी के साथ रेखा ने बालों में बन बनाकर गजरा लगाया था। गले में हार और पोटली पर्स लेकर वो अपने पुराने लुक को दोहरा रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी मेकअप

69 साल की रेखा का फिगर तो वैसे परफेक्ट है। लेकिन चेहरे पर उम्र का असर नजर आने लगा है। जिसे छुपाने के लिए रेखा ने हैवी मेकअप किया था। हमेशा की तरह वो डार्क लिपस्टिक में दिखीं।

Image credits: Our own
Hindi

रेखा की साड़ी की कीमत

रेखा ज्यादातर कांजीवरम साड़ी पहनती हैं। जिसकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होती है। रेखा के इस साड़ी की कीमत भी लाखों में हैं।

Image credits: Our own
Hindi

क्यों पहनती हैं रेखा कांजीवरम साड़ी

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत ही पसंद है। उनकी मां ज्यादातर कांजीवरम साड़ी पहनती थीं। जब वो इस साड़ी को पहनती हैं तो मां को करीब पाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रेखा के लेटेस्ट साड़ी डिजाइन करें रिक्रिएट

आप भी खुद के लिए या फिर मम्मी के लिए इस तरह की कांजीवरम साड़ी खरीद सकती हैं। मार्केट में आपको कम कीमत में भी कांजीवरम साड़ी मिल जाएंगी। साड़ी की फिनिशिंग को जरूर देखें।

Image credits: Our own

गाउन से मिडी तक, Shweta Tiwari के वेस्टर्न लुक बना देंगे दीवाना

Deepika Padukone जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, इन ड्रेस से पाएं शानदार लुक

नीता अंबानी की परछाई बनीं बहू राधिका, गणपति उत्सव में ऐसी पहनीं साड़ी

चेहरे में छाएगा दुल्हन वाला ग्लो, फॉलो करें Radhika के स्किन केयर Tips