Hindi

गाउन से मिडी तक, Shweta Tiwari के वेस्टर्न लुक बना देंगे दीवाना

Hindi

श्वेता तिवारी ड्रेस कलेक्शन

श्वेता तिवारी 46 साल की उम्र में भी 27 की लगती हैं। चाहे ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न श्वेता हर आउटफिट में कहर ढाती हैं। इसी कड़ी में उनका वेस्टर्न कलेक्शन आपके लिए लाये हैं। 

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

बॉडी फिट गाउन

अगर आप फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी जैसा बॉडी फिट गाउन कैरी कर सकती हैं। डीप नेक पर ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। आप कर्ल हेयर संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

को आर्ड सेट

प्रिंटेड पैंट के साथ श्वेता तिवारी ने कोटी स्टाइल टॉप कैरी किया है। अगर आप ऑफिस वियर के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 1-2 हजार में इससे मिलता-जुलता सेट मिल जाएगा।

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

सीक्वेन मिडी ड्रेस

पार्टी लुक के लिए श्वेता तिवारी का सीक्वेन मिडी ड्रेस करें। जहां लेयर में रफल डिजाइन दी गई है। आप इसे कॉकटेल पार्टी में भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

सिंपल प्रिंटेड मिडी ड्रेस

अगर मिडी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो श्वेता तिवारी जैसी प्रिंटेड मिडी ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर पैर्टन पर इसे कैरी किया है। 

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

कॉर्गो विद टाइनोट टॉप

वहीं कैजुअल वियर के लिए श्वेता तिवारी जैसा कॉर्गेो विद टाइनोट टॉप चुनें। ये फंकी लुक के लिए बेस्ट है। आप 2K में ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

कॉटन मिडी ड्रेस

श्वेता तिवारी व्हाइट कॉटन मिडी ड्रेस में ग्लैमरस डीवा लग रही हैं। उन्होंने प्लेन मिडी ब्लू थ्रेड वर्क जैकेट के साथ पहनी हैं। आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप चुना है।

Image credits: insta- shweta.tiwari
Hindi

पैंट विद शॉर्ट शर्ट

यंग गर्ल्स श्वेता तिवारी सा पैंट विद शॉर्ट शर्ट लुक भी ट्राई कर सकती हैं। जहां एक्ट्रेस ने लुक सिंपल रखते हुए केवल न्यूड मेकअप वियर किया है।

Image credits: insta- shweta.tiwari

Deepika Padukone जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, इन ड्रेस से पाएं शानदार लुक

नीता अंबानी की परछाई बनीं बहू राधिका, गणपति उत्सव में ऐसी पहनीं साड़ी

चेहरे में छाएगा दुल्हन वाला ग्लो, फॉलो करें Radhika के स्किन केयर Tips

Radhika Merchant प्रेग्नेंट? शादी के 2 महीने बाद ही फैमिली प्लानिंग?