Jaya Kishori से Kareena तक, अंबानी के घर एक से एक Suit में आए 7 Celebs
Other Lifestyle Sep 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फिरन स्टाइल सलवार सूट
इस तरह के फिरन स्टाइल सलवार सूट आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ऐसे स्टाइलिश सूट को आप पार्टी और फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं। इसमें हैवी वर्क में आपको कई पैटर्न मिल जाएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
गोटा पाइपिंग प्लेन शरारा सेट
रेड सलवार सूट और एथनिक आउटफिट हमेशा फेस्टिव या पूजा पाठ के लिए परफेक्ट रहते हैं। आप भी किसी फंक्शन के लिए श्रद्धा कपूर जैसा गोटा पाइपिंग प्लेन शरारा सेट ले सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
एंब्रायडरी वर्क वेलवेट सूट
डिजाइनर सूट में इस तरह के एंब्रायडरी वर्क वेलवेट सूट काफी जचते हैं। रानी पिंक कलर के कुर्ते के साथ ग्रीन धोती स्टाइल पेयरिंग काफी कमाल की लग रही है। इसे किसी शादी में पहन सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
चूड़ीदार अनारकली सूट
एंब्रायडरी पैटर्न और बॉर्डर वर्क में इस तरह के चूड़ीदार अनारकली सूट भी शानदार लगते हैं। फेस्टिव पूजा के लिए आप इस तरह के पैटर्न को अपनी अलमारी में जगह दे सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
स्ट्रैट कट चूड़ीदार जरी सूट
करीना कपूर ने लेटेस्ट पैटर्न का स्ट्रैट कट चूड़ीदार जरी सूट पहना था। इसमें कुर्ते की हेमलाइन और पूरे दुपट्टे पर हैवी जरी वर्क था। साथ ही इस लुक में करीना स्टनिंग लग रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बनारसी अनारकली सूट
बनारसी फैब्रिक में आप इस तरह का अनारकली सूट ले सकती हैं। ऐसे फ्लोरलेंथ सूट हर ओकेजन पर कमाल लगते हैं। इसपर मैचिंग दुपट्टा कमाल लग रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
चिकनकारी अनारकली सूट
फुल स्लीव और फ्लोरलेंथ पैटर्न में जया किशोरी का ये चिकनकारी अनारकली सूट कमाल लग रहा है। इसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टा के साथ वियर किया है।