Hindi

लहंगे में खूब ज्यादा घेर पाने के 7 आसान हैक्स!

Hindi

लहंगा घेर बढ़ाने के हैक

अगर आपके लहंगे में पर्याप्त घेर नहीं आता है, तो आज हम आपको कुछ ईजी हैक्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप लहंगे का घेर बढ़ा सकती हैं और उसे अट्रैक्टिव बना सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

कैन-कैन का यूज

कैन-कैन एक नेट फैब्रिक होता है, जिसे लहंगे के अंदर की तरफ सिलाई करके जोड़ा जाता है। यह लहंगे को वॉल्यूम और फ्लेयर देता है। आप लहंगे के नीचे अलग से कैन-कैन स्कर्ट भी पहन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लेयरिंग ऐड कराएं

लहंगे के नीचे एक या ज्यादा कपड़ों की लेयरिंग ऐड कराएं। यह लेयरिंग कॉटन या नेट की हो सकती है। लेयर्ड लहंगा न केवल वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि भरा हुआ दिखाई देगा।

Image credits: Our own
Hindi

प्लीट्स का उपयोग करें

लहंगे में सही जगहों पर प्लीट्स डालने से घेर बढ़ता है। प्लीट्स को बैलेंट तरीके से डाले जाने पर लहंगा खूब वॉल्यूम और घेरदार दिखेगा। बड़ी प्लीट्स बनाकर घेर को बढ़ाया जा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

पेटीकोट का इस्तेमाल

आप लहंगे के नीचे ऐसे पेटीकोट पहनें जो वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करे। साथ ही पेटीकोट में हार्ड फैब्रिक का उपयोग करें ताकि लहंगा अधिक भरा हुआ लगे।

Image credits: Our own
Hindi

फॉल की सिलाई

लहंगे के नीचे फॉल लगवाने से भी घेर बढ़ता है। फॉल एक कपड़ा होता है जिसे लहंगे के हेमलाइन पर लगाया जाता है ताकि कपड़ा भारी हो जाए और अधिक फ्लेयर दिखे।

Image credits: Our own
Hindi

हाई-वेस्टेड स्टाइल

यदि आपका लहंगा थोड़ा लंबा है, तो उसे कमर से ऊंचा पहनने से भी घेर बढ़ाया जा सकता है। इससे लहंगे की लंबाई और वॉल्यूम का बेहतर इस्तेमाल होता है।

Image credits: Our own

सिंपल पोनीटेल से हो गईं बोर? इन Latest Hairstyles से पाएं फ्रेश लुक

57 में बालों में दिखेगी 27 वाली शाइन, चुनें Madhuri Dixit के हेयर Tips

Jaya Kishori से Kareena तक, अंबानी के घर एक से एक Suit में आए 7 Celebs

एंटीलिया में रेखा का जलवा, कांजीवरम साड़ी में देख लोगों के उड़े होश