साड़ी से जीन्स तक पोनीटेल सबसे कॉमन हेयरस्टाइल है। अगर आप बिल्कुल सिंपल पोनीटेल से बोर हो गई हैं तो पोनीटेल पर बनीं ये यूनिक डिजाइन जरूर ट्राई करें।
जींस टॉप और सूट के साथ आप मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी करें। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता न तो ये ज्यादा हाई होती और न लो। आप बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।
फ्रेंच स्टाइल पर लो ब्रेड पोनीटेल काफी प्यारी लगती है। आप एक साइड के कुछ बालों को मोड़कर साइड में खुल बालों के साथ पिन करें और बाद में हेयरबैंड लगा लें।
लो पोनीटेल बनाना बहुत आसान है, लेकिन बेस पर एक छोटी सी चोटी बनाने से ये काफी अट्रेक्टिव लगती है। खास बात है कि अगर आप घूमने जा रही हैं तो इसे चुने ये हेयरस्टाइल खराब नहीं होती।
पर्की पोनी अक्सर क्लासी लुक देती है। अगर आपको बॉलों में अच्छा वॉल्यूम हैं तो इसे ट्राई करें। इस चोटी में बैंड को बालों के बेस से हाइड कर दिया जाता है जबकि लोअर हेयर कर्ल होते है।
हाई से लेकर लो तक, हर पोनीटेल को बोके जरिए आप शानदार लुक दे सकती हैं। कॉलेज गर्ल इस हेयरस्टाइल को आसानी से 10 बन में तैयार कर सकती हैं।
बबल हाफ पोनीटेल बनाने के लिए थोड़े से बालों को अलग-अलग रबर बैंड से टाइट करें और फिर इसे थोड़ सा फुलाकर छोड़ दें। बाकी बचे बालों को कंघी करें।
इन दिनों विंटेज लुक का ट्रेंड है। आ भी रेट्रो हाई पोनीटेल के साथ लुक रिक्रिए करें। इससे बनाने के लिए थोड़े बाल लेफ्ट साइड में कर लें फिर पीछे से हाईपोनी तैयार करें।