सिंपल पोनीटेल से हो गईं बोर? इन Latest Hairstyles से पाएं फ्रेश लुक
Other Lifestyle Sep 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पोनीटेल हेयरस्टाइल्स
साड़ी से जीन्स तक पोनीटेल सबसे कॉमन हेयरस्टाइल है। अगर आप बिल्कुल सिंपल पोनीटेल से बोर हो गई हैं तो पोनीटेल पर बनीं ये यूनिक डिजाइन जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल
जींस टॉप और सूट के साथ आप मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी करें। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता न तो ये ज्यादा हाई होती और न लो। आप बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रेंच लो ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल
फ्रेंच स्टाइल पर लो ब्रेड पोनीटेल काफी प्यारी लगती है। आप एक साइड के कुछ बालों को मोड़कर साइड में खुल बालों के साथ पिन करें और बाद में हेयरबैंड लगा लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ-ब्रेडेड लो पोनी
लो पोनीटेल बनाना बहुत आसान है, लेकिन बेस पर एक छोटी सी चोटी बनाने से ये काफी अट्रेक्टिव लगती है। खास बात है कि अगर आप घूमने जा रही हैं तो इसे चुने ये हेयरस्टाइल खराब नहीं होती।
Image credits: Pinterest
Hindi
लो पर्की पोनी
पर्की पोनी अक्सर क्लासी लुक देती है। अगर आपको बॉलों में अच्छा वॉल्यूम हैं तो इसे ट्राई करें। इस चोटी में बैंड को बालों के बेस से हाइड कर दिया जाता है जबकि लोअर हेयर कर्ल होते है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बो पोनीटेल
हाई से लेकर लो तक, हर पोनीटेल को बोके जरिए आप शानदार लुक दे सकती हैं। कॉलेज गर्ल इस हेयरस्टाइल को आसानी से 10 बन में तैयार कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बबल हाफ पोनीटेल
बबल हाफ पोनीटेल बनाने के लिए थोड़े से बालों को अलग-अलग रबर बैंड से टाइट करें और फिर इसे थोड़ सा फुलाकर छोड़ दें। बाकी बचे बालों को कंघी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेट्रो हाईपोनी टेल
इन दिनों विंटेज लुक का ट्रेंड है। आ भी रेट्रो हाई पोनीटेल के साथ लुक रिक्रिए करें। इससे बनाने के लिए थोड़े बाल लेफ्ट साइड में कर लें फिर पीछे से हाईपोनी तैयार करें।