Hindi

Sonam Kapoor से लें Tips, 1000रु में रीक्रिएट करें 9 डिजाइनर सलवार सूट

Hindi

एम्ब्रॉयडरी बनारसी सूट सेट

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले सूट को चुनें। इस बनारसी सूट में एम्ब्रॉयडरी वर्क है। इसे आप किसी पुरानी रेट्रो साड़ी से कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

फ्लोरल लाइट कलर सूट

अगर आप लाइट कलर में कुछ बेस्ट पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह के फ्लोरल डिजाइन वाले सूट चुन सकती हैं। ऐसे मिलते-जुलते पैटर्न 600 रु की शुरुआती रेंज से ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट फ्रॉक सूट

यह सूट सिंपल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। आपको पोल्का प्रिंट में फ्रॉक कुर्ती आसानी से अंडर 1000 में मिल जाएगी। इसे आप पैंट और लेगिंग संग पेयर करें।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

फिरन स्टाइल वेलवेट सूट

इस तरह के फिरन स्टाइल वेलवेट सूट में आप खूब स्टाइलिश नजर आएंगी। इस तरह का सूट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

जरी बॉर्डर वर्क अनारकली

इस तरह के रेड कलर अनारकली सूट रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह का सूट आप कपड़ा लेकर दर्जी से भी सिलवा सकती हैं। साथ में ब्रॉड बॉर्डर जरी लेस लगवाएं। 

Image credits: Our own
Hindi

मोनोक्रॉम ब्लैक लॉन्ग लेंथ सूट

इस तरह के मोनोक्रॉम लॉन्ग लेंथ सूट आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। लेकिन बजट में लुक चाहती हैं तो आप ऐसी सिंगल कुर्ती अंडर 1000 में खरीदें और अलग से पैंट व दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

जॉर्जेट फैब्रिक लाइनिंग सूट

यह सूट जॉर्जेट फैब्रिक में है और इसपर डिजिटल प्रिंट किया हुआ है। वहीं इस तरह के सूट को आप कई मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं। चाहें तो पुरानी लाइनिंग साड़ी से भी इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

कॉटन शॉर्ट कुर्ती-प्लाजो सेट

इस सूट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं। आजकल ऐसे पैटर्न काफी डिमांड में हैं और कुर्ती-प्लाजो हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहते हैं।

Image credits: Sonam kapoor/instagram

घर में बरसेगा सौभाग्य, बेटी पैदा होने पर चुनें लक्ष्मी जी के 27 नाम

Baby bump फ्लॉन्ट करना है, तो पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 साड़ी

लहंगे में खूब ज्यादा घेर पाने के 7 आसान हैक्स!

सिंपल पोनीटेल से हो गईं बोर? इन Latest Hairstyles से पाएं फ्रेश लुक