स्वेड शूज को साफ करना कई बार मुश्किल का काम लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चमड़े के जूते सही रख रखाव न रखने पर खराब हो जाते हैं।
स्वेड शूज को कभी भी पानी डालकर धुलने की गलती न करें। इसकी जगह आप उन्हें साफ कपड़े से पोछकर क्लीन कर सकती हैं।
आप साबर ब्रश की मदद से अपने जूतों को साफ कर सकती हैं। अगर साबर ब्रश नहीं है तो नेल ब्रश या फिर टूथब्रश भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
जूतों को साफ करने के लिए आप एल्कोहल या फिर व्हाइट विनेगर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़े के कोने में थोड़ा सिरका लेकर गंदगी वाली जगह में रगड़ें। सिरका सूखने के बाद दोबारा रगड़े।
जूतों को साफ करने के लिए बेकिंग सोड़ा भी अच्छा विकल्प है। अगर जूतों में कुछ ऑयली चीज गिरी है तो बेकिंग सोडा को कुछ देर लगा रहने दें और साफ करें।
जूतों को साफ करने के बाद आप उसमें साबर प्रोटक्टर (शू प्रोटक्टर स्प्रे) का यूज भी कर सकते हैं। आप चाहे तो एक बार पैच टेस्ट लें ताकि भविष्य में दिक्कत न हो।