महंगे-मुलायम सैंडिल या जूते हो जाएं गंदे, बस अपनाएं ये 5 Easy Tips
Other Lifestyle Sep 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
जूतों की सफाई के तरीके
स्वेड शूज को साफ करना कई बार मुश्किल का काम लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चमड़े के जूते सही रख रखाव न रखने पर खराब हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पानी से साफ करने की न करें गलती
स्वेड शूज को कभी भी पानी डालकर धुलने की गलती न करें। इसकी जगह आप उन्हें साफ कपड़े से पोछकर क्लीन कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रशिंग से करें शूज साफ
आप साबर ब्रश की मदद से अपने जूतों को साफ कर सकती हैं। अगर साबर ब्रश नहीं है तो नेल ब्रश या फिर टूथब्रश भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट विनेगर
जूतों को साफ करने के लिए आप एल्कोहल या फिर व्हाइट विनेगर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़े के कोने में थोड़ा सिरका लेकर गंदगी वाली जगह में रगड़ें। सिरका सूखने के बाद दोबारा रगड़े।
Image credits: social media
Hindi
बेकिंग सोडा
जूतों को साफ करने के लिए बेकिंग सोड़ा भी अच्छा विकल्प है। अगर जूतों में कुछ ऑयली चीज गिरी है तो बेकिंग सोडा को कुछ देर लगा रहने दें और साफ करें।
Image credits: social media
Hindi
साबर प्रोटक्टर
जूतों को साफ करने के बाद आप उसमें साबर प्रोटक्टर (शू प्रोटक्टर स्प्रे) का यूज भी कर सकते हैं। आप चाहे तो एक बार पैच टेस्ट लें ताकि भविष्य में दिक्कत न हो।