माधुरी के इस सीक्वेन ब्लाउज की खास बात उसके शोल्डर बो ब्लाउज डिजाइन में है। आप टेलर से कहकर ऐसा कुछ बैट का बो क्रिएट करा सकती हैं।
साड़ी और लहंगा के साथ ऐसे सीक्विन ब्लाउज लुक को इनहेंस कर देते हैं। आप ऐसे लुक को हाइलाइट करने के लिए फॉलिंग स्लीव्स लगवा सकती हैं।
गर्मियों में थ्रेड के साथ एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन आंखों को राहत पहुंचाते हैं। आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ मैचिंग वीनेक चिकनकारी वर्क ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
स्कर्ट से लेकर साड़ी तक पर ऐसे फ्लोरल आर्ट वर्क ब्लाउज जरूर पहनें। माधुरी दीक्षित के इस डिजाइनर ब्लाउज पर आउटलाइन में फ्रिल लगा हुआ है। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को निखार देंगे।
स्लीवलेस ब्लाउज में कुछ हटकर आजमाना है तो आप ऐसा रफल वर्क स्लीव पैटर्न चुनें। ये माधुरी के लुक में चार चांद लगा रहा है। आप साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
लटकन वर्क वाला माधुरी का ये डीप नेक ब्लाउज बहुत शानदार लग रहा है। प्लेन साड़ी में के साथ ऐसे हैवी वर्क पैटर्न बहुत खूबसूरत लगते हैं।
हैवी सितारा वर्क वाले ब्लाउज नाइट में ज्यादा सुंदर दिखते हैं। पार्टी वियर के लिए अगर आप हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित जैसा ये एम्बेलिस्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं।