Hindi

गणेश विसर्जन में लगेंगी धक-धक गर्ल, साड़ी-लहंगा संग पहनें 7 Blouse

Hindi

स्लीवलेस साीक्वेन ब्लाउज

माधुरी के इस सीक्वेन ब्लाउज की खास बात उसके शोल्डर बो ब्लाउज डिजाइन में है। आप टेलर से कहकर ऐसा कुछ बैट का बो क्रिएट करा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

फॉलिंग स्लीव हार्ट नेक ब्लाउज

साड़ी और लहंगा के साथ ऐसे सीक्विन ब्लाउज लुक को इनहेंस कर देते हैं। आप ऐसे लुक को हाइलाइट करने के लिए फॉलिंग स्लीव्स लगवा सकती हैं।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

वीनेक चिकनकारी वर्क ब्लाउज

गर्मियों में थ्रेड के साथ एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन आंखों को राहत पहुंचाते हैं। आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ मैचिंग वीनेक चिकनकारी वर्क ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल आर्ट वर्क ब्लाउज

स्कर्ट से लेकर साड़ी तक पर ऐसे फ्लोरल आर्ट वर्क ब्लाउज जरूर पहनें। माधुरी दीक्षित के इस डिजाइनर ब्लाउज पर आउटलाइन में फ्रिल लगा हुआ है। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को निखार देंगे।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज में कुछ हटकर आजमाना है तो आप ऐसा रफल वर्क स्लीव पैटर्न चुनें। ये माधुरी के लुक में चार चांद लगा रहा है। आप साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

डीप नेक लटकन ब्लाउज

लटकन वर्क वाला माधुरी का ये डीप नेक ब्लाउज बहुत शानदार लग रहा है। प्लेन साड़ी में के साथ ऐसे हैवी वर्क पैटर्न बहुत खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

बैकलेस सितारा वर्क ब्लाउज

हैवी सितारा वर्क वाले ब्लाउज नाइट में ज्यादा सुंदर दिखते हैं। पार्टी वियर के लिए अगर आप हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित जैसा ये एम्बेलिस्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

बहन संग बॉन्डिंग होगी डबल मजबूत, गणपति विसर्जन में पहनें 7 तरह के सूट

Sonam Kapoor से लें Tips, 1000रु में रीक्रिएट करें 9 डिजाइनर सलवार सूट

घर में बरसेगा सौभाग्य, बेटी पैदा होने पर चुनें लक्ष्मी जी के 27 नाम

Baby bump फ्लॉन्ट करना है, तो पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 साड़ी