Hindi

टॉल गर्ल्स का कद दिखेगा ऊंचा-लंबा, पहनें तो दीपिका पादुकोण से 8 लहंगे

Hindi

फ्लोरल प्रिंट मोनोक्रोम लहंगा

दीपिका पादुकोण की तरह लंबी गर्ल्स मोनोक्रोम लहंगा लुक अपना सकती हैं। जैसे उन्होंने फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज और नेट की कंट्रास्ट चुन्नी कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर लहंगा एंड ब्लाउज

दीपिका का यह लुक भी टॉल गर्ल्स पर खूबसूरत लगेगा। उन्होंने रेड और गोल्डन कलर का हैवी स्कर्ट कैरी किया है। इसके साथ रेड कलर का ही ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका का रॉयल लुक करें ट्राई

टॉल गर्ल्स क्लासी और सोबर दिखने के लिए इस तरीके से ब्लैक और गोल्डन हैवी वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें। इसके साथ प्लेन गोल्डन कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद जीरो नेक ब्लाउज

दीपिका का यह लुक भी आप किसी फैमिली फंक्शन में ट्राई करें। उन्होंने रेड कलर के लहंगे को कैरी किया है। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का थ्रेड वर्क है और जीरो नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन करें ट्राई

किसी नाइट या कॉकटेल पार्टी में आप दीपिका की तरह गोल्डन हैवी शिमरी लहंगा कैरी करके इसके साथ प्लेन ब्लैक फुल स्लीव्स डीप वी नेक ब्लाउज पहनें और ब्लैक कलर की नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल एलिगेंट लहंगा लुक

दीपिका का यह स्टाइल भी लंबी लड़कियों पर खूब जचेगा। जिसमें उन्होंने बेज कलर का बॉर्डर वाला प्लेन लहंगा पहना हैं। इसके साथ राउंड नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और सिंपल सी चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ग्रीन लहंगा विद गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन कलर के हैवी ब्लाउज के साथ आप बनारसी पैटर्न का सिंपल लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें नीचे गोल्डन और रेड कलर का बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram

महंगे-मुलायम सैंडिल या जूते हो जाएं गंदे, बस अपनाएं ये 5 Easy Tips

गणेश विसर्जन में लगेंगी धक-धक गर्ल, साड़ी-लहंगा संग पहनें 7 Blouse

बहन संग बॉन्डिंग होगी डबल मजबूत, गणपति विसर्जन में पहनें 7 तरह के सूट

Sonam Kapoor से लें Tips, 1000रु में रीक्रिएट करें 9 डिजाइनर सलवार सूट