तुरंत करें लुक अपग्रेड, चुनें Nose Ring की 8 ट्रेंडी डिजाइन
Other Lifestyle Sep 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
नोज रिंग फैशन ट्रेंड 2024
कॉलेज गोइंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड वुमन सभी पर नोज रिंग काफी प्यारी लगती है। अगर आप इसे पसंद करती हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइटवेट नोज रिंग डिजाइन
अगर आपकी स्किन सेंस्टिव है तो सारा अली खान जैसी गोल्ड पर लाइटवेट नोज रिंग चुन सकती हैं। इसमें नग लगे हैं। जूलरी शॉप पर 2-3 हजार में ये आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड नोज रिंग डिजाइन
गोल्ड-डायमंड पर तैयार से नोजरिंग कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां गोल्ड पर डायमंड स्टोन लगे हैं। वहीं, नीचे बटरफ्लाई दी गई है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टड नोज रिंग
भरे चेहर पर स्टड नोज रिंग काफी प्यारी लगती है। बजट के अनुसार, गोल्ड,डायमंड और आर्टीफिशियल डिजाइन में ये मिल जाएगी। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टाइलिश नोज रिंग डेलीवियर
अगर आप चेहरे को भरा दिखाना चाहती हैं नग पैर्टन पर ऐसी नोज रिंग पहनें। ये डेलीवियर से लेकर आप पार्टी-फंक्शन में भी कैरी सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल इंडियन नोज रिंग डिजाइन
वहीं फेस्टिव सीजन के लिए नोज रिंग की तलाश है तो ट्रेडिशनल डिजाइन पर इसे चुनें। जहां गोल्ड नोजो रिंग पर्ल वर्क के साथ आती है। आप 3-4 हजार में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी नोज रिंग फॉर ब्राइड
अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो इस तरह की ट्रेंडी नोज रिंग चुन सकती हैं। आर्टीफिशियल इस डिजाइन की कई डिजाइन 400-500 में मिल जाएंगी। ये चेहरे को डिफरेंट लुक देती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टम मेड नोज रिंग डिजाइन
अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो घुंघरू पैर्टन पर बनी ऐसी कस्टम मेड नोज रिंग डिजाइन चुन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती और कमाल का लुक देती है।