Hindi

पतले बालों को दें परफेक्ट लुक, चुनें Malaika Arora जैसी Hairstyles

Hindi

मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट हेयरस्टाइल

अगर आप भी पतले बालों की कारण कोई हेयरस्टाइल नहीं बना पाती और लगता है थिक हेयर पर कोई हेयरस्टाइल अच्छी नहीं लगती तो मलाइका अरोड़ा सा हेयर लुक चुनें। 

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

हेरयस्टाइल फॉर शॉर्ट हेयर

अगर आपके बाल छोटे हैं तो मलाइका अरोड़ा सी शॉर्ट हेयर हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। बाल थिक है तो वॉल्यूम के लिए हेयर पाउडर यूज करें। 

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

हेयरस्टाइल ऑफ वर्क

अगर ऑफिस के लिए हेयरस्टाइल की तलाश है तो फ्रेंच स्टाइल मिडिल बन को कर्ल फ्लीक्किस के साथ चुनें। उन्होंने ब्लेजर के साथ इसे कैरी किया। आप साड़ी संग इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

सिंपल हेयरस्टाइल

अगर आप बालों के साथ ज्यादा तामझाम नहीं पसंद करती हैं तो मलाइका अरोड़ा का मीडिल पार्ट कर्ल हेयर चुनें। ये लहंगा-साड़ी, सूट और जीन्स सबके के साथ जंचता है। 

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

मैसी बन हेयरस्टाइल

छोटे बालों पर मलाइका अरोड़ा जैसा मैसी बन भी अच्छ लगेगा। आप पार्टी लुक के लिए ऐसी हेयरस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने जुड़े को सिंपल रखा है। आप चाहें तो हेयर बीट्स लगा सकती हैं।

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

स्लीक हेयरस्टाइल

अगर फ्रिजी बाल अक्सर परेशान करते हैं तो मलाइक अरोड़ा जैसी स्लीक हेयरस्टाइल चुनें। आप ऐसी हेयर स्टाइल बनाने से पहले बालों में अच्छी तरह सीरम लगाना न भूलें।  

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

वहीं अगर वक्त ज्यादा है तो साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा जैसी कर्ल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। ये अलग से ही ध्यान खींचती हैं। हालांकि, इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगता है। 

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

लहंगे के साथ मलाइका अरोड़ा की वेवी कर्ल हेयरस्टाइल सुंदर लग रही हैं। उन्होंने बालों को वॉल्यूम देते हुए कर्ल किया है और फिर वेवी लुक आउटफिक को इंहेंस कर रहा है।

Image credits: insta- malaikaaroraofficial

दुर्गा स्वरूपा लगेगा रूप, Navratri पर नई बहू पहनें करीना सा लाल सूट

नौसिखिया गर्ल्स केवल 500 रु में तैयार कर सकती हैं Makeup Kit

ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट ये Chooda Design

भरी भीड़ में नांची Radhika merchant, Nita Ambani ने मिलाया ताल से ताल