अगर आप भी पतले बालों की कारण कोई हेयरस्टाइल नहीं बना पाती और लगता है थिक हेयर पर कोई हेयरस्टाइल अच्छी नहीं लगती तो मलाइका अरोड़ा सा हेयर लुक चुनें।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो मलाइका अरोड़ा सी शॉर्ट हेयर हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। बाल थिक है तो वॉल्यूम के लिए हेयर पाउडर यूज करें।
अगर ऑफिस के लिए हेयरस्टाइल की तलाश है तो फ्रेंच स्टाइल मिडिल बन को कर्ल फ्लीक्किस के साथ चुनें। उन्होंने ब्लेजर के साथ इसे कैरी किया। आप साड़ी संग इसे स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप बालों के साथ ज्यादा तामझाम नहीं पसंद करती हैं तो मलाइका अरोड़ा का मीडिल पार्ट कर्ल हेयर चुनें। ये लहंगा-साड़ी, सूट और जीन्स सबके के साथ जंचता है।
छोटे बालों पर मलाइका अरोड़ा जैसा मैसी बन भी अच्छ लगेगा। आप पार्टी लुक के लिए ऐसी हेयरस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने जुड़े को सिंपल रखा है। आप चाहें तो हेयर बीट्स लगा सकती हैं।
अगर फ्रिजी बाल अक्सर परेशान करते हैं तो मलाइक अरोड़ा जैसी स्लीक हेयरस्टाइल चुनें। आप ऐसी हेयर स्टाइल बनाने से पहले बालों में अच्छी तरह सीरम लगाना न भूलें।
वहीं अगर वक्त ज्यादा है तो साड़ी के साथ मलाइका अरोड़ा जैसी कर्ल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। ये अलग से ही ध्यान खींचती हैं। हालांकि, इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगता है।
लहंगे के साथ मलाइका अरोड़ा की वेवी कर्ल हेयरस्टाइल सुंदर लग रही हैं। उन्होंने बालों को वॉल्यूम देते हुए कर्ल किया है और फिर वेवी लुक आउटफिक को इंहेंस कर रहा है।