Hindi

दुर्गा स्वरूपा लगेगा रूप, Navratri पर नई बहू पहनें करीना सा लाल सूट

Hindi

फेस्टिव एथनिक आउटफिट

गणेश महोत्सव के दौरान करीना कपूर द्वारा पहना गया हैवी लाल सूट परफेक्ट फेस्टिव एथनिक आउटफिट बन चुका है। इस लाल रंग के सलवार-सूट ने फैशन लवर्स का पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

बंधेज प्रिंट चूड़ीदार सूट

सैफ अली खान संग गणपति पूजा में पहुंचीं करीना ने बंधेज प्रिंट वाला लॉन्ग लेंथ चूड़ीदार सूट चुना था। जिसपर खूब हैवी और भारी भरकम जरी के साथ गोटा वर्क का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

हेमलाइन पर हैवी बॉर्डर जरी

रेड कलर हमेशा ही फेस्टिवल फ्रेंडली रहता है और ये पूजा पाठ के मौक पर शानदार लुक देता है। करीना लॉन्ग कुर्ता पूरा प्लेन है और सिर्फ हेमलाइन पर हैवी बॉर्डर जरी का काम किया गया है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

दुपट्टा हुआ हाईलाइट

करीना के सूट सेट में दुपट्टा हाईलाइट पॉइंट रहा। इसमें ओवरऑल कलरफुल बंधेज प्रिंट था साथ ही बॉर्डर पर कुर्ते की मैचिंग वाली हैवी पट्टी वाली आउटलाइट के साथ सितारा लेस लगी है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

फेस्टिल फ्रेंडली परफेक्ट सूट

अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन के लिए परफेक्ट सूट की तलाश में हैं तो ऐसा सूट आपको ट्राई करना चाहिए। नई बहुओं और यंग ऐज गर्ल्स पर ऐसे सुर्ख लाल सूट खूब सुंदर लगते हैं। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

मिनिमल जूलरी चुनी

करीना ने सूट के साथ मिनिमल जूलरी चुनते हुए सिर्फ कान में बड़े-बड़े झुमके पहने थे। साथ ही बालों को पीछे टाइट बांधते हुए बन बनाया था। उनका ये लुक परफेक्ट नई बहुरानी वाइट दे रहा था।

Image credits: Kareena Kapoor/instagram

नौसिखिया गर्ल्स केवल 500 रु में तैयार कर सकती हैं Makeup Kit

ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट ये Chooda Design

भरी भीड़ में नांची Radhika merchant, Nita Ambani ने मिलाया ताल से ताल

तुरंत करें लुक अपग्रेड, चुनें Nose Ring की 8 ट्रेंडी डिजाइन