अंबानी लेडीज ने इन तरीकों से बढ़ती उम्र को लगाया Break! आप भी करें Try
Hindi

अंबानी लेडीज ने इन तरीकों से बढ़ती उम्र को लगाया Break! आप भी करें Try

नीता अंबानी का स्किन केयर रूटीन
Hindi

नीता अंबानी का स्किन केयर रूटीन

नीता अंबानी अपनी स्किन को एक नहीं बल्कि दो बार क्लींजिंग, टोनिंग और मॉस्चराइज करती हैं। साथ ही एक्सफोलिएशन के लिए मास्क का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Our own
रिच डाइट के साथ एक्सरसाइज
Hindi

रिच डाइट के साथ एक्सरसाइज

हेल्दी डाइट जैसे हाइड्रेटिंग फूड्स, पर्याप्त पानी और रोजाना एक्सरसाइज करके कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है। नीता अंबानी इस कॉन्सेप्ट पर यकीन रखती हैं।

Image credits: Our own
सास का रूटीन फॉलो करती हैं राधिका
Hindi

सास का रूटीन फॉलो करती हैं राधिका

राधिका अंबानी भी नीता अंबानी की तरह स्किन केयर के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और त्वचा को मॉस्चराइज रखने में यकीन रखती हैं। राधिका हेल्दी डाइट और हाइड्रेशन को जरूरी मानती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी का नो स्किन सीक्रेट

अपने चेहरे की शाइन से सबको हैरान करने वाली ईशा अंबानी स्किन केयर के लिए किसी भी तरह के खास प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। ईशा को नैचुरल तरीके से स्किन हेल्दी रखना पसंद है। 

Image credits: instagram
Hindi

हेल्दी डाइट है स्किन केयर मंत्र

ईशा अंबानी हेल्दी डाइट, स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और एक्सरसाइज पर बिलीव करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फेस ऑयल का इस्तेमाल

श्लोका मेहता की दमकती स्किन के पीछे फेस ऑयल का कमाल है। श्लोका चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए हमेशा फेस ऑयल यूज करती हैं। साथ ही हेल्दी डाइट भी फॉलो करती हैं। 

Image credits: instagram

पतले बालों को दें परफेक्ट लुक, चुनें Malaika Arora जैसी Hairstyles

दुर्गा स्वरूपा लगेगा रूप, Navratri पर नई बहू पहनें करीना सा लाल सूट

नौसिखिया गर्ल्स केवल 500 रु में तैयार कर सकती हैं Makeup Kit

ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट ये Chooda Design