Hindi

लाल सूट की Latest Variety, 20s से 60s की हर उम्र पर लगेंगे स्टनिंग

Hindi

सिल्क बनारसी चूड़ीदार सूट

फेस्टिवल और पूजा-पाठ के लिए भूमि का ये लेटेस्ट सिल्क बनारसी चूड़ीदार सूट एकदम बेस्ट है। इसे किसी भी पूजा पाठ या दिवाली पर वियर किया जा सकता है। हैवी लुक के लिए बनारसी दुपट्टा लें।

Image credits: Our own
Hindi

मिरर एंब्रायडरी अनारकली सूट

अनारकली सूट में लेटेस्ट पैटर्न चुनना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर एंब्रायडरी दुपट्टा सेट खरीदें। क्योंकि ये देखने में हैवी फेस्टिवल लुक देते हैं लेकिन पहनने पर काफी हल्के होते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बूटी-स्टोन वर्क कलीदार सिल्क सूट

सिल्क सूट की लेटेस्ट वैराइटी अगर वार्डरोब में रखने का मन है तो आप अंशुला कपूर के जैसा बूटी-स्टोन वर्क कलीदार सूट चुन सकती हैं। हालांकि कुर्ते को नीलेंथ तक ही रखें।

Image credits: Our own
Hindi

बंधेज प्रिंट लॉन्ग चूड़ीदार सूट

हेमलाइन वर्क, नेकलाइन वर्क के साथ आप सादा सिंपल प्लेन कुर्ता वाला लॉन्ग चूड़ीदार चुनें। इसके साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए आप करीना के जैसा बंधेज प्रिंट हैवी दुपट्टा चुनें।

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

प्लेन गोटा लाइनिंग शरारा सेट

सिंपल लेकिन अगर स्टनिंग एवरग्रीन लुक चाहती हैं तो आप श्रद्धा कपूर की तरह प्लेन गोटा लाइनिंग शरारा सेट चुनें। ऐसे सूट आप शानदार फैब्रिक लेकर कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी गरारा सूट

गोल्डन और सिल्वर एंब्रायडरी वर्क में आप ऐसा लाल रंग का गरारा सूट अपने कलेक्शन में रख सकती हैं। हालांकि घेरदार गरारा के साथ शॉर्ट लेंथ कुर्ती परफेक्ट वाइब देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सादा फुललेंथ अनारकली

एवरग्रीन रेड कलर का सूट चुनना चाहती हैं तो आप प्लेन सादा फुललेंथ अनारकली चुन सकती हैं। आप इसे अलग-अलग डिजाइनर दुपट्टा के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Our own

Indo Western Dress में गणेश विसर्जन पर पाएं Shilpa Shetty जैसा लुक

अंबानी लेडीज ने इन तरीकों से बढ़ती उम्र को लगाया Break! आप भी करें Try

पतले बालों को दें परफेक्ट लुक, चुनें Malaika Arora जैसी Hairstyles

दुर्गा स्वरूपा लगेगा रूप, Navratri पर नई बहू पहनें करीना सा लाल सूट