Hindi

शादीशुदा बेटियों को मां भूल कर भी गिफ्ट ना करें ये 7 चीजें

Hindi

काले कपड़े

अपनी शादीशुदा बेटियों को मम्मी कभी भी काले कपड़े गिफ्ट ना करें। ऐसा करने से ससुराल वालों के साथ उसके रिलेशनशिप खराब हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ग्लास या क्रोकरी के आइटम

मां को अपनी शादीशुदा बेटी को कभी भी कांच के या क्रोकरी के बर्तन या शोपीस गिफ्ट नहीं करने चाहिए। ऐसा करने से उसे आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नुकीली चीजें

नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची,नेल कटर आदि चीज बेटी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में झगड़ा बढ़ता हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अचार

जी हां, मां कभी भी अपने हाथ से अचार बनाकर अपनी बेटी को ना दें। ऐसा करने से बेटी के रिलेशन में अनचाही टेंशन बढ़ती है।

Image credits: Freepik
Hindi

गैस चूल्हा

शादी के दौरान अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों को गैस चूल्हा गिफ्ट करते हैं, जबकि ऐसा नहीं करें। गैस चूल्हा उपहार में देना इस बात का प्रतीक होता है कि ससुराल में उसकी अलग रसोई हो जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

झाड़ू

मां को अपनी बेटी को कभी भी गिफ्ट में झाड़ू नहीं देनी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से बेटी का घर संसार कभी भी सुखी नहीं रहता है।

Image credits: social media
Hindi

छलनी

चाय छानने वाली या बड़ी आटा छानने वाली छलनी को कभी भी बेटी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उसके शादीशुदा जीवन में नेगेटिविटी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेटी को क्या गिफ्ट करें

मां अपनी बेटी को कॉपर, सिल्वर या स्टील के बर्तन गिफ्ट कर सकती हैं, पीले रंग की मिठाई और ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट करें। काला की जगह लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करने के लिए चुनें।

Image Credits: social media