Hindi

धनश्री सी लगेंगी लक्ष्मी का रूप, गणपति विसर्जन में पहनें ये आउटफिट

Hindi

सेल्फ फ्रंट साड़ी करें

गणेश उत्सव में युजवेंद्र चहल की वाइफ सेल्फ प्रिंट बेज कलर की साड़ी पहनी नजर आईं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट और गोल्डन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना। आप भी यह लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल सलवार कमीज लुक

गणपति विसर्जन के दौरान आप बेज कलर का सिंपल सा थ्रेड वर्क स्ट्रेट कट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर की प्रिंटेड चुन्नी पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट टॉप

गणेश उत्सव के दौरान इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करने के लिए आप धनश्री वर्मा की तरह रेड कलर का रोज प्रिंट हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनकर इसके साथ टिशू की फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फेदर लहंगा करें ट्राई

धनश्री वर्मा का यह लुक भी गणेश उत्सव के दौरान आपको सबसे रॉयल दिखा सकता है। जिसमें उन्होंने रोज गोल्ड कलर का लहंगा कैरी किया है, जिसमें नीचे ढेर सारे फेदर लगे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी लहंगा लुक

गणेश उत्सव के दौरान अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो धनश्री वर्मा की तरह पिंक और ब्लू कलर का हैवी वर्क लहंगा पहनें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल लहंगा डिजाइन

नेट फैब्रिक में इस तरीके का मल्टी लेयर फ्रिल लहंगा आपको बहुत ही क्यूट लुक देगा। इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनकर एकदम बबली और क्यूट लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा लुक

धनश्री वर्मा की तरह आप प्लेन येलो कलर का जॉर्जेट फैब्रिक में फ्लेयर वाला लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ बूटी वर्क किया हुआ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें और नेट की पीली चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram

अब छिपकली भागेगी दुम दबाकर, Try करें Lizard भगाने के 7 धांसू Tips

लाल सूट की Latest Variety, 20s से 60s की हर उम्र पर लगेंगे स्टनिंग

Indo Western Dress में गणेश विसर्जन पर पाएं Shilpa Shetty जैसा लुक

अंबानी लेडीज ने इन तरीकों से बढ़ती उम्र को लगाया Break! आप भी करें Try