Hindi

Sonakshi Sinha के सूट की कीमत ठनका देगी माथा, सोना-हीरा जड़ा है क्या?

Hindi

बेहद महंगा अनारकली सेट

न्यूली मैरिड सोनाक्षी ने धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। अपनी पहली गणेश चतुर्थी को स्पेशल बनाते हुए उन्होंने बेहद महंगा अनारकली सेट पहना। जिसकी प्राइज सुनकर आपको शॉक्ड लग सकता है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

कहां से चुना ये अनारकली?

सोनाक्षी सिन्हा ने फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा के कलेक्शन से इब्तिदा अनारकली सेट चुनकर फैशन का नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। ग्रेसफुल लुक दे रहे इस सूट पर फुल हैवी वर्क है। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

लॉन्ग सिल्क अनारकली

नेट की कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ भारी कढ़ाई वाला लॉन्ग सिल्क अनारकली शानदार लग रहा है। जिसे उन्होंने अपने एक्सेसरीज के जरिए और भी निखारा है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

अप्सरा से कम नहीं लगीं सोनाक्षी

बालों को खुला रखते हुए लाइट जूलरी और स्लीक पोटली बैग कैरी कर सोनाक्षी ने अपने लुक को फाइनल टच दिया है। नो डाउट इस फ्लोरलेंथ अनारकली में सोनाक्षी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

2.38 लाख का सूट

बेशक, इससे पहले कि आपने कई अनारकली को ऐड-टू-कार्ट किया होगा। लेकिन इसबार इस सूट की कीमत आपके होश उड़ा लेगी। क्योंकि इस एथनिक सेट की कीमत 2.38 लाख रुपये है। जो कि हद से ज्यादा है।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

मैचिंग ईयररिंग्स और बिंदी

एथनिक लुक में परफेक्ट ट्रेडिशनल वाइब देने के लिए सोनाक्षी ने मैचिंग ब्लू कलर के स्टोन वर्क ईयररिंग्स पहने। साथ में ब्लू कलर की बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा किया। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram

शादीशुदा बेटियों को मां भूल कर भी गिफ्ट ना करें ये 7 चीजें

धनश्री सी लगेंगी लक्ष्मी का रूप, गणपति विसर्जन में पहनें ये आउटफिट

अब छिपकली भागेगी दुम दबाकर, Try करें Lizard भगाने के 7 धांसू Tips

लाल सूट की Latest Variety, 20s से 60s की हर उम्र पर लगेंगे स्टनिंग