Hindi

पर्ल ब्लाउज में अप्सरा सी लगीं Janhvi Kapoor, जबरदस्त हैं 5 लहंगे Look

Hindi

अप्सरा लुक की हो रही तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ देवारा फिल्म प्रमोशन में दिखीं। एक्ट्रेस का अप्सरा लुक देख एक पल के लिए श्रीदेवी की याद आ गई।

Image credits: our own
Hindi

ज्वैल्ड ब्लाउज लगा कमाल

जाह्नवी कपूर ने ज्वैल्ड ब्लाउज के साथ ब्लू लहंगा वियर किया। सिल्वर वर्क वाले एंब्रॉयडरी लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबूसरत दिख रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लाउज से अटैच ज्वेलरी लुक

जाह्नवी के ज्वैल्ड ब्लाउज में पर्ल की कई लेयर नजर आ रही हैं। ब्लाउज के नेकलाइन संग एक अटैचमेंट तैयार किया गया है जिससे नेकलेस जैसी खूबसूरती क्रिएट हो रही है। 

Image credits: our own
Hindi

मरमेड स्टाइल पीकॉक लहंगा

जाह्नवी कपूर के लहंगा एक से बढ़कर एक होते हैं। मरमेड स्टाइल पीकॉक लहंगा में एक्ट्रेस का फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेन लहंगा

अगर पार्टीवियर लुक के लिए गोल्डन आउटफिट सर्च कर रही हैं तो जाह्नवी कपूर का गोल्डन लहंगा बेस्ट च्वाइज है। पूरे लहंगे में सीक्वेन वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

सीक्वेन वर्क, हैवी एंब्रॉयडी के साथ तैयार जाह्नवी कपूर के इस लहंगे में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। लहंगे के साथ डीप यू नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

टू कलर सिल्क बनारसी लहंगा

आजकल साड़ियों से लहंगा बनवाने का फैशन इन है। जाह्नवी कपूर के टू कलर सिल्क बनारसी लहंगा को साड़ी की मदद से रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

अंबानी की बहू और वो भी सिंपल! सस्ता दिखने वाला ये सूट भी इतना महंगा

500 सालों तक नई दिखेंगी जरी सिल्क साड़ियां, बस फॉलों करें ये 7 Tips

Sonakshi Sinha के सूट की कीमत ठनका देगी माथा, सोना-हीरा जड़ा है क्या?

शादीशुदा बेटियों को मां भूल कर भी गिफ्ट ना करें ये 7 चीजें