Hindi

बालकनी में पिया संग शाम गुजरेगी शानदार, इन टिप्स की मदद से सजाएं

Hindi

बालकनी को समझे घर का अहम हिस्सा

सबसे पहले तो माइंड से निकाल दीजिए कि बालकनी सिर्फ कपड़े सूखाने या फिर पौधे लगाने के लिए होता है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप फ्रेश एयर के बीच सुकून के पल गुजार सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बालकनी में लगाएं ग्लास

बालकनी में प्रोफाइल ग्लास लगाकर अपने बालकनी को सुंदर बना सकते हैं। अगर सोसाइटी में यह अलाउ नहीं है तो फिर बालकनी में चिक लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

बालकनी के वॉल और रूफ को दें वूडन टच

बालकनी के वॉल पर आप लोअर लगाएं। वूड कलर का लोअर खूबसूरत लगता है। इसके अलावा रूफ में वूडन लेमिनेट लगाएं। यह बालकनी को एक अलग ही लुक देता है।

Image credits: freepik
Hindi

रंगों का उपयोग

बालकनी में हल्के और ताजगी भरे रंगों का उपयोग करें जैसे कि पेस्टल शेड्स या हल्का हरा रंग से पेंट करें। यह बालकनी को काम और कूल दिखाता है।

Image credits: freepik
Hindi

फर्नीचर भी रखें

हल्के और कॉम्पैक्ट फर्नीचर जैसे छोटे टेबल और चेयर सेट का उपयोग करें।स्पेस सेविंग फर्नीचर, जैसे फोल्डेबल चेयर या बेंच भी अच्छे विकल्प हैं। बड़े बालकनी में छोटा सोफा भी लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पौधे लगाएं

गमलों में रंग-बिरंगे फूल, लटकने वाले पौधे या हर्ब्स जैसे तुलसी, पुदीना, आदि लगाएं। वर्टिकल गार्डन का उपयोग करें, जिससे कम जगह में भी ज्यादा पौधे लगा सकें।

Image credits: freepik
Hindi

लाइटिंग का रखें ख्याल

वॉर्म लाइट्स, फेयरी लाइट्स, या सोलर लैंप्स लगाएं। इससे शाम को बालकनी का माहौल खूबसूरत और आरामदायक बनेगा।

Image credits: freepik
Hindi

फर्श सजावट

आप बालकनी के फर्श पर ग्रीन टर्फ ग्रास, आउटडोर कारपेट या कलरफुल मैट्स रख सकते हैं। यह आपके बालकनी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं।

Image credits: social media

परपोती भी पहनेंगी आपकी बनारसी साड़ी, इन तरीकों से करें रखरखाव

मोती सी दिखेगी सफेदी, 5 Tips से घर में चमकाएं White Shoes & Footwear

कांजीवरम में ढूंढ रहीं बेस्ट डिजाइंस? 8 Celebs से चुराएं Saree Ideas

पर्ल ब्लाउज में अप्सरा सी लगीं Janhvi Kapoor, जबरदस्त हैं 5 लहंगे Look