सबसे पहले तो माइंड से निकाल दीजिए कि बालकनी सिर्फ कपड़े सूखाने या फिर पौधे लगाने के लिए होता है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप फ्रेश एयर के बीच सुकून के पल गुजार सकते हैं।
बालकनी में प्रोफाइल ग्लास लगाकर अपने बालकनी को सुंदर बना सकते हैं। अगर सोसाइटी में यह अलाउ नहीं है तो फिर बालकनी में चिक लगाएं।
बालकनी के वॉल पर आप लोअर लगाएं। वूड कलर का लोअर खूबसूरत लगता है। इसके अलावा रूफ में वूडन लेमिनेट लगाएं। यह बालकनी को एक अलग ही लुक देता है।
बालकनी में हल्के और ताजगी भरे रंगों का उपयोग करें जैसे कि पेस्टल शेड्स या हल्का हरा रंग से पेंट करें। यह बालकनी को काम और कूल दिखाता है।
हल्के और कॉम्पैक्ट फर्नीचर जैसे छोटे टेबल और चेयर सेट का उपयोग करें।स्पेस सेविंग फर्नीचर, जैसे फोल्डेबल चेयर या बेंच भी अच्छे विकल्प हैं। बड़े बालकनी में छोटा सोफा भी लगा सकते हैं।
गमलों में रंग-बिरंगे फूल, लटकने वाले पौधे या हर्ब्स जैसे तुलसी, पुदीना, आदि लगाएं। वर्टिकल गार्डन का उपयोग करें, जिससे कम जगह में भी ज्यादा पौधे लगा सकें।
वॉर्म लाइट्स, फेयरी लाइट्स, या सोलर लैंप्स लगाएं। इससे शाम को बालकनी का माहौल खूबसूरत और आरामदायक बनेगा।
आप बालकनी के फर्श पर ग्रीन टर्फ ग्रास, आउटडोर कारपेट या कलरफुल मैट्स रख सकते हैं। यह आपके बालकनी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं।