सस्ते में बनें स्टाइलिश ! भारत के इन बाजारों से खरीदें Branded Jeans
Other Lifestyle Sep 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
महिलाओं की फेवरेट जींस
टॉप हो या फिर कुर्ती हर महिला जींस के साथ इसे स्टाइल जरूर करती है। अगर आप तरह तरह की डिजाइनर जींस पहनने की शौकीन है लेकिन बजट की टेंशन सताती है तो अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
भारत की सस्ती जींस मार्केट
दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज आपके लिए लेकर आए हैं देश की सबसे सस्ती जींस मार्केट की लिस्ट जहां आप 2000 हजार में बैग भरकर ब्रांडेंड जींस खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दिल्ली स्थित मोहन सिंह पैलेस बाजार
दिल्ली अपने सस्तों कपड़ों के लिए फेमस है। अगर आप भी सस्ती जींस खरीदना चाहती हैं तो दिल्ली की मोहन सिंह पैलेस बाजार घूमें। यहां कम दाम में बढ़िया जींस मिल जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैसे पहुंचे मोहन पैलेस
मोहन पैलेस पहुंचने के लिएन सबसे मेट्रो से राजीव चौक पहुंचे। यहां से बाजार 1 किलोमीटर की दूरी पर है। आप पैदल या फिर रिक्शा कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस दिल्ली के फेमस मार्कट है। यहां पर आप 200 से 600 के बीच अच्छी से अच्छी ब्रांडेंड जींस खरीद सकती हैं। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इसकी दूरी केवल 500 मीटर है।
Image credits: Pinterest
Hindi
दिल्ली की टैंक रोड मार्केट
करोल बाग में कपड़ों की शॉपिंग की बात अलग है। यहां एशिया की ब्रांडेड जीन्स मिल जाएगी। यहां पर जीन्स 200 में मिलती है। आप करोल बाग मेट्रो स्टेशन से ऑटो कर यहां पहुंच सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दिल्ली की कालिंदी कुंज मार्केट
कालिंदी कुंज मार्केट मे जींस की कई वैरायइटी मिल जाएगी। यहां पर महंगी जींस पर डिस्काउंट भी मिलता है। आप यहां पिंक लाइन मेट्रो फिर निजी वाहन से भी पहुंच सकते हैं।