Hindi

ऑफिस-पार्टी या डेलीवियर, हर मौके के लिए बेस्ट ये Nose Pin Designs

Hindi

नोज पिन डिजाइन 2024

अगर आप भी सिंपल नोज पिन पहनकर ऊब चुकी हैं तो अब टाइम आ गया है कि कुछ नया ट्राई किया जाए। दरअसल, हम आपके लिए नोज पिन की कई शानदार पैर्टन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट नोज पिन डिजाइन

गोल्ड चेरी ब्लूजम फ्लावर बनी ये नोज रिंग कुछ ज्यादा यूनिक है। ऐसी डिजाइन छोटी नाक वाली महिलाओं पर काफी प्यारी लगती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी नोज पिन डिजाइन

सिंपल स्टेनलेस फ्लावर नोज रिंग भी काफी प्यारी लगती है। अगर भड़कीली नोज पिन पसंद नहीं है तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन स्टाइल्स

सनफ्लावर गोल्ड रोज डिजाइन पर तैयार इस नोज रिंग के किनारे-किनारे स्टोन लगे हैं। अगर चेहरा बड़ा है तो इसे चुनें। ये साड़ी के साथ स्टनिंग लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन फॉर वुमन

सिंपल सोबर नोज पिन चाहिए तो स्टार डिजाइन में इस खरीदें। आप इसे गोल्ड-डायमंड दोनों डिजाइन में चुन सकती हैं। बाजार में ऐसा पैर्टन आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेस्ट नोज पिन डिजाइन

अगर आप चेहरा छोटा है तो सिल्वर पैर्टन पर नोज पिन पहन सकती हैं। ये सूट-साड़ी के साथ काफी प्यारी लगती है। जूलरी शॉप ऐसी नोज पिन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन डिजाइन कॉलेज गर्ल्स

अगर ऑफिस गोइंग या फिर कॉलेज जाती हैं तो ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरह की ऑक्सीडेंट नोज पिन चुनें। बाजार में 100-200 में ऐसी कई नोज पिन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

पतली कमरिया देख पिया होंगे लट्टू, तन पर डालें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे

जींस,सूट-साड़ी हर लुक संग जचेंगे Short Mangalsutra के लेटेस्ट डिजाइन

सस्ते में बनें स्टाइलिश ! भारत के इन बाजारों से खरीदें Branded Jeans

मलाइका या अमृता: किसका लहंगा लुक है सबसे ज्यादा खूबसूरत? करें ट्राई