अगर आप भी सिंपल नोज पिन पहनकर ऊब चुकी हैं तो अब टाइम आ गया है कि कुछ नया ट्राई किया जाए। दरअसल, हम आपके लिए नोज पिन की कई शानदार पैर्टन लेकर आए हैं।
गोल्ड चेरी ब्लूजम फ्लावर बनी ये नोज रिंग कुछ ज्यादा यूनिक है। ऐसी डिजाइन छोटी नाक वाली महिलाओं पर काफी प्यारी लगती है।
सिंपल स्टेनलेस फ्लावर नोज रिंग भी काफी प्यारी लगती है। अगर भड़कीली नोज पिन पसंद नहीं है तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
सनफ्लावर गोल्ड रोज डिजाइन पर तैयार इस नोज रिंग के किनारे-किनारे स्टोन लगे हैं। अगर चेहरा बड़ा है तो इसे चुनें। ये साड़ी के साथ स्टनिंग लुक देगी।
सिंपल सोबर नोज पिन चाहिए तो स्टार डिजाइन में इस खरीदें। आप इसे गोल्ड-डायमंड दोनों डिजाइन में चुन सकती हैं। बाजार में ऐसा पैर्टन आराम से मिल जाएगा।
अगर आप चेहरा छोटा है तो सिल्वर पैर्टन पर नोज पिन पहन सकती हैं। ये सूट-साड़ी के साथ काफी प्यारी लगती है। जूलरी शॉप ऐसी नोज पिन मिल जाएगी।
अगर ऑफिस गोइंग या फिर कॉलेज जाती हैं तो ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरह की ऑक्सीडेंट नोज पिन चुनें। बाजार में 100-200 में ऐसी कई नोज पिन मिल जाएंगी।
पतली कमरिया देख पिया होंगे लट्टू, तन पर डालें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे
जींस,सूट-साड़ी हर लुक संग जचेंगे Short Mangalsutra के लेटेस्ट डिजाइन
सस्ते में बनें स्टाइलिश ! भारत के इन बाजारों से खरीदें Branded Jeans
मलाइका या अमृता: किसका लहंगा लुक है सबसे ज्यादा खूबसूरत? करें ट्राई