सनी लियोनी की दुनिया दीवानी है। अपने डांस और फैशन से अक्सर लाइमलाइट लूटती हैं। ऐसे में हम उनका ड्रेस कलेक्शन आपके लिए लाये हैं। जो हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स पर खूब प्यारी लगेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्वेन ड्रेस
बंद गले पर सनी लियोनी की सीक्वेन वर्क ड्रेस पार्टी में स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है। आप इसे स्टिच कराने के साथ खरीद भी सकती हैं।
Image credits: insta- sunnyleone
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
एक्ट्रेस ने थाई स्लिट पैर्टन प फ्लोरल प्रिंट गाउन कैरी किया है हालांकि अगर रिवीलिंग ड्रेस नहीं चाहती हैं तो मिडी पैर्टन पर ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: insta- sunnyleone
Hindi
इंडो वेस्टर्न ड्रेस
वाइब्रेंट कलर पर सनी लियोनी की इंडो वेस्टर्न ड्रेस गजब लुक दे रही है। आप पार्टी से लेकर ऑफिस वियर तक में चुनें। बाजार में 2 हजार में ऐसी ड्रेस आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Our own
Hindi
वेलवेट गाउन
पार्टी वियर आउटफिट की बात हो और वेलवेट गाउन न आए ये तो हो नहीं सकता है। बाजार में एक से बढ़कर वेलवेट गाउन की वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: insta- sunnyleone
Hindi
डिजाइनर ब्लैक गाउन
सनी लियोनी का ये गाउन कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां ब्लैक फ्यूशिया पैर्टन पर बटरफ्लाई डिजाइन दी गई है तो बॉटम को घेरदार रखा गया है। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर इसे स्टाइल किया है।
Image credits: insta- sunnyleone
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन
पार्टी में राजकुमारी लुक चाहिए तो सनी लियोनी जैसा बॉडी फिटेड ऑफ शोल्डर गाउन चुनें। आप स्टड इयररिंग्स, हुकप्स और पर्ल नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट करें।
Image credits: insta- sunnyleone
Hindi
फिश कट गाउन
मरुन वेलवेट पर सनी लियोनी का फिश कट गाउन प्यारा लग रहा है। एक्ट्रेस ने अटायर को डिफरेंट लुक देते हुए साथ में जैकेट कैरी की है।