हैवी ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगी Sunny Leone सी 8 ड्रेस, जरूर करें ट्राई
Hindi

हैवी ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगी Sunny Leone सी 8 ड्रेस, जरूर करें ट्राई

सनी लियोनी ड्रेस कलेक्शन
Hindi

सनी लियोनी ड्रेस कलेक्शन

सनी लियोनी की दुनिया दीवानी है। अपने डांस और फैशन से अक्सर लाइमलाइट लूटती हैं। ऐसे में हम उनका ड्रेस कलेक्शन आपके लिए लाये हैं। जो हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स पर खूब प्यारी लगेंगी। 

Image credits: Our own
सीक्वेन ड्रेस
Hindi

सीक्वेन ड्रेस

बंद गले पर सनी लियोनी की सीक्वेन वर्क ड्रेस पार्टी में स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है। आप इसे स्टिच कराने के साथ खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: insta- sunnyleone
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

एक्ट्रेस ने थाई स्लिट पैर्टन प फ्लोरल प्रिंट गाउन कैरी किया है हालांकि अगर रिवीलिंग ड्रेस नहीं चाहती हैं तो मिडी पैर्टन पर ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- sunnyleone
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

वाइब्रेंट कलर पर सनी लियोनी की इंडो वेस्टर्न ड्रेस गजब लुक दे रही है। आप पार्टी से लेकर ऑफिस वियर तक में चुनें। बाजार में 2 हजार में ऐसी ड्रेस आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Our own
Hindi

वेलवेट गाउन

पार्टी वियर आउटफिट की बात हो और वेलवेट गाउन न आए ये तो हो नहीं सकता है। बाजार में एक से  बढ़कर वेलवेट गाउन की वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: insta- sunnyleone
Hindi

डिजाइनर ब्लैक गाउन

सनी लियोनी का ये गाउन कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां ब्लैक फ्यूशिया पैर्टन पर बटरफ्लाई डिजाइन दी गई है तो बॉटम को घेरदार रखा गया है। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- sunnyleone
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

पार्टी में राजकुमारी लुक चाहिए तो सनी लियोनी जैसा बॉडी फिटेड ऑफ शोल्डर गाउन चुनें। आप स्टड इयररिंग्स, हुकप्स और पर्ल नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta- sunnyleone
Hindi

फिश कट गाउन

 मरुन वेलवेट पर सनी लियोनी का फिश कट गाउन प्यारा लग रहा है। एक्ट्रेस ने अटायर को डिफरेंट लुक देते हुए साथ में जैकेट कैरी की है। 

Image credits: insta- sunnyleone

मोहल्ले में रूप के होंगे चर्चे, पहनें Helly Shah के 10 साड़ी डिजाइन

2 हजार में ऐसे पाएं राधिका मर्चेंट जैसा 90,000 का डिजाइनर लुक

ऑफिस-पार्टी या डेलीवियर, हर मौके के लिए बेस्ट ये Nose Pin Designs

पतली कमरिया देख पिया होंगे लट्टू, तन पर डालें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे