Hindi

मोहल्ले में रूप के होंगे चर्चे, पहनें Helly Shah के 8 साड़ी डिजाइन

Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

हेली की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी एक फ्रेश और वाइब्रेंट लुक देती है, जो डे पार्टीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। फ्लोरल साड़ी को स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज के साथ ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइटवेट व्हाइट शिफॉन की साड़ी

पार्टी के लिए लाइटवेट व्हाइट शिफॉन की साड़ी एक शानदार ऑप्शन है। हेली शाह की यह साड़ी एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखती हैं। इसे स्ट्रैपी ब्लाउज और डैंगलर इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

अगर आप कुछ क्लासिक चाहते हैं, तो हेली शाह सी बनारसी सिल्क साड़ी आपके लिए बेस्ट है। इस तरह की साड़ी  के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज जोड़कर बोल्ड लुक भी पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

ब्लैक प्लेन सिल्क साड़ी में हेली शाह काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह की सुंदर सिल्क साड़ी आपको हर पार्टी में स्टैंड आउट बना सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

हेली शाह जॉर्जेट साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप घर पर या किसी छोटे-मोटे इवेंट में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेल्टेड साड़ी

बेल्टेड साड़ी स्टाइल में भी हेली शाह का लुक काफी पसंद किया जाता है। यह लुक आपको स्लिम और ट्रेंडी दिखाएगा। एक सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर करें।

Image credits: helly shah/instagram
Hindi

शिमरी सीक्विन साड़ी

हेली शाह की सीक्विन साड़ी हमेशा ग्लैमरस और एलीगेंट दिखती है। शिमरी सीक्विन्स के साथ हल्के रंग की साड़ी आपके पार्टी लुक को एक ग्लैमरस टच दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेप साड़ी

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो हेली शाह की ड्रेप साड़ी आपके लिए बेस्ट है। यह एक फ्यूज़न लुक देता है जो पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसे साड़ी के साथ सिंपल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी विद यूनिक ब्लाउज

प्लेन साड़ी को  यूनिक ब्लाउज के साथ पहनना एक ट्रेंडी विकल्प है। हेली शाह इस लुक को अपने स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स से और भी खूबसूरत बना देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हेली शाह के कलेक्शन से चुन लें साड़ी

हेली शाह की साड़ी कलेक्शन आपको हर तरह की पार्टी में एक स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देगा। आप भी इन डिजाइन्स में से अपने लिए कुछ चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram

2 हजार में ऐसे पाएं राधिका मर्चेंट जैसा 90,000 का डिजाइनर लुक

ऑफिस-पार्टी या डेलीवियर, हर मौके के लिए बेस्ट ये Nose Pin Designs

पतली कमरिया देख पिया होंगे लट्टू, तन पर डालें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे

जींस,सूट-साड़ी हर लुक संग जचेंगे Short Mangalsutra के लेटेस्ट डिजाइन