जब भी बात एथनिक आउटफिट्स की आती है तो हर किसी की पहली चॉइस में से एक सलवार सूट जरूर होता है। इसे हर उम्र की महिलाओं द्वारा बड़े ही शान से पहना जाता है।
कैजुअल लुक हो ऑफिस लुक हो या फिर पार्टी और डैवी वियर लुक ही क्यों ना हो, सलवार सूट हर एक पैरामीटर में परफेक्ट बैठते हैं। इसीलिए आज इतना मार्केट बहुत बड़ा हो चुका है।
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सलवार सूट को इंग्लिश में क्या कहते हैं? आज हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप थोड़े शॉक्ड हो सकते हैं।
दरअसल सलवार सूट को इंग्लिश में Salwar Kameez कहा जाता है। यह इंडियन पारंपरिक पहनावे के रूप में दुनियाभर में फेमस है और इसे अक्सर Traditional Indian Suit भी कहते हैं।
इसके अलावा सलवार को Loose Trousers या Baggy Pants भी कहा जाता है। क्योंकि इसके फैशन स्टाइल लुक्स हूबहू ऐसे ही होते हैं।
सलवार सूट में कमीज को Tunic या Top के रूप में भी इंग्लिश में समझाया जा सकता है। क्योंकि ये अपर बॉडी एरिया पर पहना जाने वाला पैटर्न है।