Hindi

Bustier Blouse Designs की बंपर डिमांड, बोरिंग साड़ी में डाल रहे प्राण

Hindi

सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज

इस तरह के सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज सदाबहार हैं। इसे आप मल्टी कलर की वजह से कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। ये हर साड़ी पर आपको बोल्ड लुक देगा। 

Image credits: Sara ali khan/instagram
Hindi

जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज

अगर आपके कंधे भारी है तो आप ब्राड स्ट्रैप के साथ बैकलेस जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही फ्रंट नेकलाइन के लिए आप स्वीटहार्ट नेक बनवाएं।

Image credits: insatgam
Hindi

लीफ डिजाइन बस्टियर ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर कट स्लीव के साथ ही पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज खासकर सीक्विन साड़ी या लहंगा के साथ ही खूबसूरत नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। डीप कट नेकलाइन में आने वाले, इस तरह के मिलते-जुलते ब्लाउज आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज खासकर युवा पीढ़ी पहनना पसंद करती हैं। लहंगा के अलावा आप चाहे तो शिफॉन साड़ी के साथ भी ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉसिंग नॉड बस्टियर ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज आप साटन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि हमेशा क्रॉसिंग नॉड बस्टियर ब्लाउज खुद की फिटिंग से ही बनवाएं, इनको कभी ऑनलाइन खरीदने की गलती ना करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव बस्टियर ब्लाउज

प्रिंटेड वर्क या फिर सादा सिल्क फैब्रिक के साथ आप ऐसे डीप चोली कट फुल स्लीव बस्टियर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। फुल स्लीव में फिटिंग का खास ध्यान रखें। 

Image Credits: instagram