इस तरह के सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज सदाबहार हैं। इसे आप मल्टी कलर की वजह से कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। ये हर साड़ी पर आपको बोल्ड लुक देगा।
अगर आपके कंधे भारी है तो आप ब्राड स्ट्रैप के साथ बैकलेस जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही फ्रंट नेकलाइन के लिए आप स्वीटहार्ट नेक बनवाएं।
इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर कट स्लीव के साथ ही पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज खासकर सीक्विन साड़ी या लहंगा के साथ ही खूबसूरत नजर आएंगे।
इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। डीप कट नेकलाइन में आने वाले, इस तरह के मिलते-जुलते ब्लाउज आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
ऐसे ब्लाउज खासकर युवा पीढ़ी पहनना पसंद करती हैं। लहंगा के अलावा आप चाहे तो शिफॉन साड़ी के साथ भी ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
ऐसे ब्लाउज आप साटन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि हमेशा क्रॉसिंग नॉड बस्टियर ब्लाउज खुद की फिटिंग से ही बनवाएं, इनको कभी ऑनलाइन खरीदने की गलती ना करें।
प्रिंटेड वर्क या फिर सादा सिल्क फैब्रिक के साथ आप ऐसे डीप चोली कट फुल स्लीव बस्टियर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। फुल स्लीव में फिटिंग का खास ध्यान रखें।