Hindi

जन्नत जुबैर vs अवनीत कौर में कौन ज्यादा फैशनेबल ? यहां करें चेक

Hindi

जन्नत रहमानी ड्रेस कलेक्शन

जन्नत रहमानी टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा नाम है। जब बात फैशन की आती है तो डिसेंट लुक में भी जन्नत महफिल लूट लेती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सेसी लुक के लिए फेमस अवनीत कौर

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अपने सेसी लुक के लिए फेमस है। ऐसे में हम आपके लिए जन्नत और अवनीत का आउटफिट कंपेरिशन लेकर आया है।

Image credits: instagram
Hindi

टाइगर प्रिंट शॉर्ट ड्रेस

टाइगर प्रिंट ड्रेस यंग गर्ल्स पर खूब खिलती है। अगर आप महफिल में लाइमलाइट बंटोरना चाहती हैं तो इसे चुनें। साथ में हैवी कर्ल्स और सेटल मेकअप प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस

ऑफ शोल्डर पर फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में जन्नत सुंदर लग रही हैं। अगर आफ कैजुअल ड्रेस ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 500-600 रुपए में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर नेटेड गाउन

वहीं अगर कुछ यूनिक पहनना है तो अनवीत कौर के व्हाइट नेट गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस नेट डिजाइन में इसे स्टाइल किया है। पार्टी लुक में ये काफी प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी डिजाइनर गाउन

लेस एंब्रॉयडरी पर जन्नत कपूर ने हैवी नेटेड गाउन कैरी किया है। अगर आप पार्टी वियर लुक चाहती हैं तो इसे कैरी करें। बाजार में 2-3 हजार में इस डिजाइन के गाउन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी

गोल्डन लेस पर जन्नत जुबैर की प्लेन साड़ी आप बाजार में 1 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप हैवी ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी में अवनीत कौर

अवनीत कौर ने गोल्डन बस्टियर के साथ प्लेन साड़ी स्टाइल की है। अगर आप एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो इससे बेस्ट आउटफिट नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram

मिनिमल मेकअप में लगेंगी लेडी Boss, चुनें Alia - Triptii से मेकअप Look

लूट लो जमकर! 450 रु के अंदर मिल जाएंगे Lipstick के 16 बेहतरीन Shades

किचन में मक्खियों का नहीं होगा बसेरा, इन 6 धांसू TIPS करें तुरंत ट्राई

एक से बढ़कर एक सनग्लासेस लगाती हैं Mrs. Dhoni, ट्राई करें ये 8 Eyewear