श्रेया सरन पारंपरिक कांजीवरम साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। रेड कलर की साड़ी पर हैवी जरी और रिच कलर पैलेट किया गया है। श्रेया स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
श्रेया सरन की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां वाइब्रेंट और फ्रेश लुक देती हैं। ये साड़ियां हल्के फैब्रिक में होती हैं, जो गर्मियों के लिए एकदम सही हैं।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
सीक्विन साड़ी
श्रेया की सीक्विन साड़ियां हर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। ये साड़ियां ग्लैमर और एलिगेंस का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करती हैं। बोल्ड ब्लाउज डिजाइन के साथ साड़ी लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
रेड शिमरी साड़ी
श्रेया रेड कलर की शिमरी साड़ी में ग्लैमरस लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी स्ट्रैपी या हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है। नाइट पार्टीज के लिए यह साड़ी बेस्ट है।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
आइवरी जॉर्जेट साड़ी
जॉर्जेट साड़ियां भी श्रेया के कलेक्शन में शामिल हैं। ये साड़ियां हल्की और ड्रेप में आसान होती हैं, जो हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती हैं। जॉर्जेट साड़ी को मैचिंग ईयरिंग्स के साथ पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू शिफॉन साड़ी
ब्लू कलर के शिफॉन की साड़ी पर धागे और सितारों का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस की तरह ब्लाउज जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ग्रीन साड़ी
शियरी ग्रीन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहना है। जिसकी वजह से उनका लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी पहना है जो काफी खिल रहा है।