Devara Part 1 ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का गोल्डन साड़ी लुक तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस की साड़ी में सिल्वर मोटिफ्स बेहद खूबसूरत लुक दे रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन साड़ी में पिंक बॉर्डर
गोल्डन की साड़ी में पॉप पिंक बॉर्डर लुक को परफेक्टली बैलेंस कर रहा है। एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी के साथ गोल्डन स्कूप नेकलाइन ब्लाउज पहना है।
Image credits: our own
Hindi
चार चांद लगा रही गोल्डन झुमकी
जाह्मवी कपूर ने साड़ी के साथ गोल्डन झुमकी पहनी है जो हैवी साड़ी लुक में बेहतरीन बना रही है। आप भी नवरात्रि 2024 में जाह्नवी के साड़ी लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
टिशू सिल्क गोल्डन साड़ी
देवी मां की पूजा के दौरान आप जाह्नवी कपूर की टिशू सिल्क गोल्डन साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी गोल्डन सिल्क साड़ी
जाह्नवी कपूर की तरह हैवी साड़ी लुक चाहिए तो बनारसी गोल्डन सिल्क साड़ी वियर कर आप चमक जाएंगी। नवरात्री में गोल्डन की हल्की ज्वेलरी हैवी साड़ी के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन-येलो साड़ी
आप लाइट फैब्रिक की गोल्डन साड़ियां पहनना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर की गोल्डन-येलो साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहनें।