Hindi

शिफॉन Vs जॉर्जेट कौन सी साड़ी है बेस्ट, जानें दोनों के बीच का अंतर

Hindi

शिफॉन और जॉर्जेट के बीच का अंतर

शिफॉन और जॉर्जेट दोनों ही हल्की, खूबसूरत और फेसम साड़ियों की कैटेगरी में आती हैं। लेकिन इनके बीच कई अंतर होते हैं। आइए जानते हैं इनमें से कौन सी साड़ी बेस्ट है।

Image credits: our own
Hindi

शिफॉन की साड़ी की खासियत

शिफॉन लाइटवेटेड, सॉफ्ट और ट्रांसलूसेंट फैब्रिक है। इसे सिल्क या सिंथेटिक फाइबर से बनाया जाता है। इसकी बनावट काफी चिकनी और फिसलने वाली होती है।

Image credits: our own
Hindi

शिफॉन की साड़ी फॉल्डिंग लुक देता है

शिफॉन साड़ी पहनने पर एक बहुत ही फॉल्डिंग और फ्लोइंग लुक देती है। यह काफी हद तक बॉडी-हगिंग होती है और इसे ड्रेप करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन की साड़ी को ड्राई क्लीनिंग की जरूरत

शिफॉन बहुत ही हल्का और आरामदायक होता है, लेकिन यह जल्दी फट सकता है और इसे संभालकर पहनना पड़ता है।शिफॉन साड़ियों को ड्राई क्लीनिंग की आवश्यकता होती है और यह ज्यादा देखभाल मांगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जेट की साड़ी की खासियत

जॉर्जेट भी हल्का होता है, लेकिन इसकी बनावट थोड़ी मोटी होती है और यह शिफॉन से ज्यादा टेक्सचर्ड और क्रिंकल्ड होता है। जॉर्जेट आमतौर पर पॉलिएस्टर, सिल्क या नायलॉन से बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट साड़ी को ड्रैप करना आसान

जॉर्जेट साड़ी भी अच्छी फॉल देती है, लेकिन इसकी ड्रेपिंग शिफॉन के मुकाबले थोड़ी आसान होती है और यह बॉडी को उतना हग नहीं करती जितना शिफॉन करती है।

Image credits: social media
Hindi

हर ओकेजन के लिए जॉर्जेट परफेक्ट

जॉर्जेट शिफॉन से थोड़ा अधिक टिकाऊ होता है और इसे रोज़ाना के उपयोग में भी पहना जा सकता है।जॉर्जेट साड़ी का उपयोग कैज़ुअल से लेकर फॉर्मल और पार्टी वियर दोनों के लिए किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

केयर करना शिफॉन से ज्यादा आसान

जॉर्जेट साड़ियों को मैनुअल वॉश या हल्के डिटर्जेंट से धोया जा सकता है, जो इसे मेंटेन करना आसान बनाता है।

Image Credits: social media