Hindi

सबकी नजरें ठहरेंगी आप पर, नवरात्रि में पहनें 9 रंग के Embroidery Suit

Hindi

1. नवरात्रि में पहले दिन लाल सूट

गोल्डन गोटापट्टी से लगाकर सोने के जरी वर्क लाल सूट में खूब फबते हैं। इस नवरात्रि करीना कपूर के लाल सूट लुक को आप रीक्रिएट करके परमसुंदरी लग सकती हैं। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

2. नवरात्रि में दूसरे दिन गहरा नीला सूट

सोनाक्षी सिन्हा का हैवी सिल्वर वर्क एंब्रॉयडरी सूट हर ओकेजन की शान बन सकता है। आप ऐसे सूट मार्केट से 3 हजार तक की कीमत में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

3. नवरात्रि में तीसरे दिन पीला सूट

अंगरखा स्टाइल एंब्रॉयडरी कुर्ता भी नवरात्रि की शान बन सकता है। ऐसे सूट के साथ आप चूढ़ीदार या फिर कलरफुल पैंट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

4.नवरात्रि में चौथे दिन हरा सूट

टैशल वर्क वाले सूट नवरात्रि में बेहद हसीन लुक देते हैं। प्लेन कुर्ते के फ्रंट नेकलाइन में रंगीन धागों का वर्क इसे खास बना रहा है।नवरात्रि में मिरर वर्क कुर्ता भी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. पांचवे दिन पहनें स्लेटी सूट

लड़कियों के वार्डरोब में स्लेटी कलर कम ही होता है। अगर आपके पास स्लेटी रंग का सूट नहीं है तो आप इसमें 2 या 3 मिक्स कलर वाले सूट भी चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. नवरात्रि के छठे दिन नारंगी सूट

जरूरी नहीं है कि आप नवरात्रि 2024 में लॉन्ग अनारकली सूट ही पहनें।एंब्रॉयडरी शॉर्ट कुर्ते के साथ प्लाजो भी वियर कर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। साथ में कटआउट दुपट्टा पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

7. सातवें दिन सफेद सूट

सफेद रंग के कुर्ते में अगर आपको सूट का पैटर्न चुनना है तो फुल स्लीव्स के साथ घेरदार सूट चुन सकती हैं। सूट के बॉटम में गोटा पट्टी या एंब्रॉयडरी वर्क इसे बेहतरीन लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

8. आठवें दिन गुलाबी सूट

मजेंटा पिंक कलर के सूट में गोल्डन धागों से की गई एंब्रॉयडरी सूट को खास बना देती है। आप एंब्रॉयडरी सूट में अनारकली या घेरदार कुर्ता चुन सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

9. नवरात्रि के नौवें दिन आसमानी नीला सूट

नवरात्रि के खास मौके में चार चांद लगाने के लिए आप मिरर वर्क वाला आसमानी सूट चुन सकती हैं। ऐसे शूट के फैब्रिक आपको आसानी में मार्केट में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

सालों साल तक नए जैसे चमचमाते रहेंगे बनारसी लहंगे, बस इस तरह करें केयर

5K में मिलेगा ब्राइडल लहंगा, विजिट करें दिल्ली की ये सस्ती बाजार

मोती जैसे चमक उठेंगे पैर ! पहनें बिछिया के लेटेस्ट डिजाइन

शिफॉन Vs जॉर्जेट कौन सी साड़ी है बेस्ट, जानें दोनों के बीच का अंतर