Hindi

5K में मिलेगा ब्राइडल लहंगा, विजिट करें दिल्ली की ये सस्ती बाजार

Hindi

महिलाओं के फेवरेट लहंगा डिजाइन

शादी से लेकर फंक्शन तक कोई भी कार्यक्रम बिना लहंगे के पूरा नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी लहंगा खरीदना चाह रही हैं लेकिन बजट नहीं एलाउ कर रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

भारत में सस्ता लहंगा खरीदने की बाजारें

शादी होने वाली है ब्राइडल लहंगा चाहिए तो आज हम आपके लिए भारत की उन बाजारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां एक से बढ़कर लहंगे बजट में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?

वहीं भारत में अगर लहंगा खरीदने के कोई शहर फेमस है तो वह दिल्ली है। यहां पर ऐसी कई बाजारे हैं जहां पर सेलिब्रिटी, डिजाइनर  ब्राइडल लहंगा अफॉर्डेबल रेट पर मिल जाता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली की राजौरी मार्केट

राजौरी गार्डन में ब्रांडेड कपड़े किफायती दामों में मिलते हैं। अगर आप ब्राइडल लहंगा खरीदना चाहती हैं तो यहां आ सकती हैं। यहां पर 1000 से लेकर 1 लाख तक के लहंगे मौजूद है। 

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली की तिलक नगर बाजार

यहां ब्राइडल लहंगों के अलावा इंडो वेस्टर्न लहंगा,ड्रेस का भी शानदार कलेक्शन है। अगर आप कुछ फैंसी पहनना चाहती हैं तो यहां आ सकती है। ये बाजार सस्ते दामों के लिए दुनिया में फेमस है।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली स्थित सीलमपुर बाजार

सीलमपुर बाजार को  बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन यहां पर डिजाइनर लहंगों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है। यहां पर आप अन्य मार्कट के मुकाबले 1 लहंगे में दो डिजाइन में खरीद सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली की फेमस चांदनी चौक बाजार

लहंगे की बात हो  चांदनी चौक का नाम न लिया जाए तो ये नहीं सकता है। यहां पर एक से बढ़कर एक लहंगे 2000 से शुरू होकर 25 लाख कर जाते हैं। यहां पर हर लेटेस्ट ट्रेंड के लहंगे उपलब्ध हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली की आर्य समाज रोड बाजार

आर्य समाज रोड बाजार में नॉन ब्राइडल लहंगे 1500 तो ब्राइडल लहंगे की कीमत 4000 रुपए से शुरू होती है। बजट कम है तो इस बाजार को घूम सकते हैं। 

Image credits: Instagram

मोती जैसे चमक उठेंगे पैर ! पहनें बिछिया के लेटेस्ट डिजाइन

शिफॉन Vs जॉर्जेट कौन सी साड़ी है बेस्ट, जानें दोनों के बीच का अंतर

शादी,पार्टी या रोजाना पहनने के लिए चुनें ऐसे Latest Bangles Design

'सुहाग' की नजर नहीं कभी भटकेगी, पहनें श्रेया सरन सी 8 साड़ी