Hindi

सालों साल तक नए जैसे चमचमाते रहेंगे बनारसी लहंगे, बस इस तरह करें केयर

Hindi

किस तरह स्टोर करें बनारसी लहंगा

बनारसी लहंगे को प्लास्टिक बैग में स्टोर करने की जगह मलमल या सूती के कपड़े में रेप करके रखें, इससे नमी नहीं बनती है और कपड़ा सुरक्षित रहता है।

Image credits: social media
Hindi

धूप से करें बचाव

धूप के संपर्क में आने से बनारसी लहंगे की चमक फीकी पड़ सकती है। ऐसे में इसे ठंडी अंधेरी वाली जगह पर ही स्टोर करें।

Image credits: social media
Hindi

बहुत ज्यादा मोड़ने से बचें

जरी के काम में सिलवटों और टूट को रोकने के लिए लहंगे को लटका कर या उसे चौड़े सपाट तरीके से रखकर स्टोर करें। बहुत ज्यादा मोड़ने से इसकी जरी टूट सकती है।

Image credits: social media
Hindi

माइल्ड क्लीनिंग या ड्राई क्लीन करवाएं

बनारसी लहंगा के लिए हमेशा प्रोफेशनल ड्राई क्लीनिंग का ऑप्शन चुनें। इसे कभी भी मशीन में ना धोएं, क्योंकि इसमें नाजुक रेशम और जरी का काम होता है, जिससे यह खराब हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

बीच-बीच में हवा देते रहे

बनारसी लहंगे में बहुत जल्दी नमी आ जाती है, जिससे इसमें अजीब सी गंध हो जाती है। इससे बचने के लिए कुछ महीनों में बनारसी लहंगा को छायादार और हवादार जगह पर लटका के रखें।

Image credits: social media
Hindi

दाग धब्बों को ऐसे साफ करें

अगर आपके बनारसी लहंगे पर कोई दाग या धब्बा लग गया है, तो इफेक्टेड एरिया पर पानी और माइल्ड सोप से एक कपड़े की मदद से साफ करें। बनारसी लहंगा को रगड़ने से बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

सेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल ना करें

बनारसी लहंगे की जरी को काला पड़ने से बचाने के लिए आप इसके ऊपर परफ्यूम, डिओडरेंट या फिर सेंट का इस्तेमाल न करें, नहीं तो इससे इसकी जरी और वर्क काला पड़ने लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नेप्थलीन बॉल्स का करें इस्तेमाल

बनारसी लहंगे में कीड़े भी आसानी से लगा सकते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए आप बाजार में मिलने वाली नेप्थलीन बॉल को एक पतले कपड़े में बांधकर लहंगे के बीच में रख दें। 

Image Credits: Freepik