सुसाइड के ख्याल आएं तो क्या करें? जानें जीवन जीने की वजह
Other Lifestyle Sep 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
क्यों आता है सुसाइड का ख्याल
जब आप अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा तंग आ जाते हैं, दिमाग में बहुत नेगेटिव ख्याल आते हैं कि इस जीवन का कोई मकसद ही नहीं है, हमें कोई प्यार नहीं करता तो सुसाइड का विचार आता है।
Image credits: Freepik
Hindi
सुसाइड का ख्याल आने पर क्या करें
अगर किसी के मन में सुसाइड का ख्याल आता है, तो सबसे पहले अपने जीने की एक वजह सोचें और अगर जीने की एक वजह भी हो, तो सुसाइड के ख्याल को बिल्कुल छोड़ दें।
Image credits: Freepik
Hindi
मदद मांगे
जब आपके दिमाग में नेगेटिव थॉट्स आए तो आप किसी अपने से बात करें या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं, इससे आपको नेगेटिविटी से बाहर निकलने का रास्ता मिल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
हार्मफुल चीजों को खुद से दूर कर लें
सुसाइड का ख्याल मन में बार-बार आता है तो अपने आसपास से ऐसी चीजों को हटा दें, जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। जैसे हार्मफुल दवाइयां, शार्प ऑब्जेक्ट, औजार आदि।
Image credits: Freepik
Hindi
अल्कोहल और ड्रग्स अवॉइड करें
अधिकतर सुसाइड के मामलों में बात सामने आई है कि नशे में लोगों को सुसाइड के ख्याल ज्यादा आते हैं। ऐसे में इस तरह के नेगेटिव सिचुएशन में एल्कोहल ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहे।
Image credits: Freepik
Hindi
खुद के बारे में सोचें
यह जीवन बहुत ही मुश्किल से मिलता है। ऐसे में सुसाइड का विचार मन में आने से पहले एक बार खुद के बारे में सोचें कि आपको अपने आप से क्यों प्यार करना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
आध्यात्म या धर्म से जुड़े
आध्यात्मिक या धर्म का मार्ग हमें बुरे विचारों से बचाता है। ऐसे में किसी भी नेगेटिव सिचुएशन में खुद को संभालने के लिए आप आध्यात्म या धर्म के मार्ग पर चल सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
अपनों के बारे में सोचें
सुसाइड का ख्याल मन में आता है तो आप सबसे पहले उन लोगों के बारे में सोचो जो आपसे प्यार करते हैं। अपने माता-पिता का चेहरा याद करें, अपने जीवनसाथी या बच्चों के बारे में सोचें।