Hindi

ऐश्वर्या राय बच्चन की 7 साड़ी डिजाइन,ऑफिस इवेंट पर पहनकर दें धांसू लुक

Hindi

रेड सिल्क साड़ी विद बॉर्डर

सिल्क साड़ी हमेशा क्लासिक और एलीगेंट दिखती है। ऐश्वर्या की पसंदीदा सिल्क साड़ी, हल्की बॉर्डर और सिंपल पल्लू के साथ आती है, जो ऑफिस में आयोजित फेस्टिव इवेंट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ी ऐश्वर्या के साड़ी कलेक्शन का एक और कम्फर्टेबल हिस्सा है। ये साड़ियां ऑफिस के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। बच्चन बहू की तरह मोनोटोन या मिनिमलिस्टिक डिजाइन चुनें

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

अगर आप ऑफिस पार्टी या कोई खास इवेंट अटेंड कर रही हैं, तो कांजीवरम साड़ी आपके लुक को रॉयल टच दे सकती है। ऐश्वर्या कांजीवरम साड़ियों को स्टाइलिश और शालीन तरीके से कैरी करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट प्रिटेंड साड़ी में ऐश्वर्या राय गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी ऑफिस इवेंट के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। आप इसतरह की साड़ी रेगुलर भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की गोल्डन साड़ी

नेट की गोल्डन साड़ी आप ऑफिस इवेंट में पहन कर जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं। लेकिन नाइट की पार्टी के लिए इस तरह की साड़ी चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन जॉर्जेट साड़ी विद बॉर्डर

ऐश्वर्या येलो कलर के प्लेन साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। साड़ी पर सुंदर लेस का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी हल्की होती हैं और इन्हें आराम से पूरे दिन पहना जा सकता है। 

Image credits: Instagram

सुसाइड के ख्याल आएं तो क्या करें? जानें जीवन जीने की वजह

शादी-पार्टी में जान डाल देंगे ये 10 Latest Blouse Design

सबकी नजरें ठहरेंगी आप पर, नवरात्रि में पहनें 9 रंग के Embroidery Suit

सालों साल तक नए जैसे चमचमाते रहेंगे बनारसी लहंगे, बस इस तरह करें केयर