शॉर्ट गर्ल्स पर जचेंगी Prachi Desai सी ड्रेस, 2k में करें रिक्रिएट
Hindi

शॉर्ट गर्ल्स पर जचेंगी Prachi Desai सी ड्रेस, 2k में करें रिक्रिएट

प्राची देसाई के आउटफिट्स
Hindi

प्राची देसाई के आउटफिट्स

अगर आपकी हाइट छोटी है और आउटफिट को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं तो अब टेंशन लेने की जरूत नहीं है। आप प्राची देसाई का वॉर्डरोब कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta- prachidesai
ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस
Hindi

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर प्राची देसाई सी ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस प्यारी लगेगी। बाजार में 1 हजार के अंदर आप ऐसा आउटफिट खरीद सकती हैं।  

Image credits: insta- prachidesai
जीन्स विंद स्टाइलिश टॉप
Hindi

जीन्स विंद स्टाइलिश टॉप

प्राची देसाई ने लूज जींस के साथ साटन टॉप कैरी किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी। बाजार में 2 के अंदर जींस और टॉप खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- prachidesai
Hindi

डिजाइनर क्रॉप टाप गाउन

ब्लू कलर के क्रॉप टॉप गाउन में प्राची देसाई का लुक देखते बनते रहा है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इस तरह की ड्रेस चुनें। मार्केट में 2 हजार में ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- prachidesai
Hindi

टाइगर प्रिंट टॉप विद पैंट

प्राची देसाई ने कॉर्ग पैंट के साथ कंट्रास्ट में टाइगर प्रिंट टॉप कैरी किया है। अगर आप कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में 1 हजार में ऐसा आउटफिट मिल जाएगा।

Image credits: insta- prachidesai
Hindi

प्रिंट कुर्ती सेट

वहीं ट्रेडिशनल पहनना है तो साड़ी की बजाय कुर्ती को ऑप्शन बनाएं। ये काफी प्यारी लगती हैं। बाजार में ऐसी कुर्ती के कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- prachidesai
Hindi

वन स्ट्रिप मैक्सी ड्रेस

मैक्सी ड्रेस कैजुअल वियर के लिए बेस्ट मानी जाती है। आप इसे कॉलेज से लेकर मार्केट तक मे पहन सकती हैं। बाजार में 1 हजार में अच्छी ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: insta- prachidesai
Hindi

कार्गो जींस विद टॉप

आजकल कार्गें पैंट चलन में हैं। अगर आप भी सिंपल लुक चाहती हैं तो 700-800 में मिलती-जुलती कार्गों खरीदें और उसे बलून स्लीव प्रिंटेड टॉप के पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- prachidesai

₹1 की चीज से साफ कर लें घर कि ये 9 चीजें, नए जैसी हो जाएगी चमक

चमचमाते Hand Bag बढ़ा देंगे साड़ी-सूट की शान, 600 के अंदर बन जाएगी बात

ऐश्वर्या राय की 7 साड़ी डिजाइन, ऑफिस इवेंट पर पहनकर दें धांसू लुक

सुसाइड के ख्याल आएं तो क्या करें? जानें जीवन जीने की वजह