नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चुनें Sonakshi Sinha जैसी Indo Western Dress
Hindi

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चुनें Sonakshi Sinha जैसी Indo Western Dress

सोनाक्षी सिन्हा डिजाइनर आउटफिट
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा डिजाइनर आउटफिट

साड़ी-सूट में अक्सर चर्बी अलग से दिखाई देती है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे आउटफिट की तलाश में हैं जहां  मोटापा न दिखें तो सोनाक्षी सिन्हा का इंडो वेस्टर्न कलेक्शन चुनें। 

Image credits: insta- aslisona
ड्रिप स्कर्ट विद जैकेट
Hindi

ड्रिप स्कर्ट विद जैकेट

ब्लैक ड्रिप स्कर्ट को एक्ट्रेस ने प्लेन ब्रालेट के साथ कैरी किया है। लुक में चार चांद हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट लगा रही है। अगर आप सूट-साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: insta- aslisona
को आर्ड सेट
Hindi

को आर्ड सेट

को आर्ड यंग से मैरिड वुमन तक खिलता है। सोनाक्षी ने प्रिंटेड ब्लू पैंट को स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। लुक में चार चांद लगाने के लिए आप इसे चुन सकती हैं। ये 1-2 हजार में मिल जाएगा।

Image credits: insta- aslisona
Hindi

ड्रिप स्टाइल हैवी ड्रेस

साटन फैब्रिक पर सोनाक्षी सिन्हा की डिजाइनर ड्रेस पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी ड्रेस मिल जाएगी हालाकि इसके लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: insta- aslisona
Hindi

ब्लैक को आर्ड सेट

अगर आप को आर्ड सेट पसंद करती हैं सोनाक्षी सिन्हा के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज को प्लेन शरारा और नेट श्रग के साथ टीमअप किया है। 

Image credits: insta- aslisona
Hindi

मिरर वर्क शरारा सेट

वहीं मिरर वर्क पसंद हैं तो सोनाक्षी सिन्हा जैसा मिरर वर्क शरारा सेट चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑरेंज प्लीटेड शरारा हैवी वर्क ब्लेजर के चुना। साथ में गोल्डन जूलरी प्यारी लग रही है। 

Image credits: insta- aslisona
Hindi

प्रिंटेड शरारा सेट विद जैकेट

इस बार फंक्शन में प्लेन शरारा सेट की बजाय सोनाक्षी सिन्हा जैसा आउटफिट चुनें। हसीना ने फ्लोरल प्रिंट शरारा मैचिंग जैेकेट के साथ स्टाइल किया है जो काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: insta- aslisona

शॉर्ट गर्ल्स पर जचेंगी Prachi Desai सी ड्रेस, 2k में करें रिक्रिएट

₹1 की चीज से साफ कर लें घर कि ये 9 चीजें, नए जैसी हो जाएगी चमक

चमचमाते Hand Bag बढ़ा देंगे साड़ी-सूट की शान, 600 के अंदर बन जाएगी बात

ऐश्वर्या राय की 7 साड़ी डिजाइन, ऑफिस इवेंट पर पहनकर दें धांसू लुक