Hindi

टुकुर-टुकुर देखेंगे सैयां, जब करवा चौथ पर पहनेंगी 8 सुर्ख लाल लहंगे

Hindi

करीना का रेड लहंगा लुक करें कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह आप करवा चौथ के मौके पर सेल्फ वर्क किया हुआ हैवी रेड कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस और बैकलेस पैटर्न का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

तमन्ना का शिमरी लहंगा लुक

करवा चौथ के मौके पर अगर आप एकदम स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो रेड कलर का शिमरी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ वन शोल्डर ब्लाउज पहनें और इसे पफ स्लीव्स का बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क रेड लहंगा

फ्लेयर वाले हैवी लहंगे को आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं। जिसमें खूबसूरत मिरर वर्क है और इसके साथ जाह्नवी कपूर ने स्ट्राइप्स वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क रेड लहंगा करें ट्राई

करवा चौथ के मौके पर आप नेट के लहंगे की जगह सिल्क का रेड कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी चुन्नी पेयर करें और डीप वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन रेड रफल लहंगा

करवा चौथ पर अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया की तरह रेड कलर में रफल स्टाइल सिल्क लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और प्लेन चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड नेट लहंगा

रेड कलर का नेट का लहंगा भी आपको करवा चौथ पर खूबसूरत लुक दे सकता है। यह लाइट वेट होता है। इसके साथ थ्रेड वर्क की हुई नेट की चुन्नी पेयर करें और कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी रेड लहंगा लुक

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आपका पहला करवा चौथ है, तो आप इस तरीके का हैवी लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ही फुल स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

अनन्त चतुर्दशी में लगेंगी गृहलक्ष्मी, चुनें Ankita से 8 डिजाइनर BLOUSE

घर में दाखिल नहीं होंगे चूहें, बस इन 6 देसी उपाय को आजमाएं

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चुनें Sonakshi Sinha जैसी Indo Western Dress

शॉर्ट गर्ल्स पर जचेंगी Prachi Desai सी ड्रेस, 2k में करें रिक्रिएट