बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह आप करवा चौथ के मौके पर सेल्फ वर्क किया हुआ हैवी रेड कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस और बैकलेस पैटर्न का ब्लाउज पहनें।
करवा चौथ के मौके पर अगर आप एकदम स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो रेड कलर का शिमरी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ वन शोल्डर ब्लाउज पहनें और इसे पफ स्लीव्स का बनाएं।
फ्लेयर वाले हैवी लहंगे को आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं। जिसमें खूबसूरत मिरर वर्क है और इसके साथ जाह्नवी कपूर ने स्ट्राइप्स वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है।
करवा चौथ के मौके पर आप नेट के लहंगे की जगह सिल्क का रेड कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी चुन्नी पेयर करें और डीप वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।
करवा चौथ पर अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया की तरह रेड कलर में रफल स्टाइल सिल्क लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और प्लेन चुन्नी पहनें।
रेड कलर का नेट का लहंगा भी आपको करवा चौथ पर खूबसूरत लुक दे सकता है। यह लाइट वेट होता है। इसके साथ थ्रेड वर्क की हुई नेट की चुन्नी पेयर करें और कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी पहनें।
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आपका पहला करवा चौथ है, तो आप इस तरीके का हैवी लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ही फुल स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी पहनें।