अनन्त चतुर्दशी में लगेंगी गृहलक्ष्मी, चुनें Ankita से 8 डिजाइनर BLOUSE
Other Lifestyle Sep 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
सिल्वर गोटापट्टी ब्लाउज
हल्की ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अंकिता गोटापट्टी लेस वाले ब्लाउज में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप सिंपल सी साड़ी को ऐसे ब्लाउज के साथ पेयर कर क्लासी लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी बॉर्डर ब्लू ब्लाउज
अंकिता लोखंडे कि ब्लू सिल्क साड़ी के बॉर्डर में जरी वर्क किया गया है। ठीक उसी तरह का वर्क ब्लाउज के बॉर्डर में भी है। आप सिल्क साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन यू नेकलाइन ब्लाउज
अंकिता लोखंडे ने गोल्ड जरी कांजीपुरम साड़ी के साथ यू नेकलाइन वाला गोल्डन ब्लाउज पहना है। फुल बैक ब्लाउज की स्लीव्स 3/4 हैं जो एक्ट्रेस को गॉर्जियस लुक दे रही हैं।
Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज
अनन्त चतुर्दशी की पूजा के दौरान आप किसी भी गोल्डन साड़ी के साथ स्क्वायर नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट संग मिनिमल ज्वेलरी ही पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्राप्ड एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज
वी नेकलाइन ब्लाउज में खास इसका स्ट्राप्ड प्रिंट और नेकलाइन में किया गया एंब्रॉयडरी वर्क है। आप प्लेन ब्लाउज में भी अलग से एंब्रॉयडरी पट्टी लगवा स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Image credits: insta- lokhandeankita
Hindi
डीप यू नेकलाइन ब्लाउज
सीक्वेन वर्क और फुल स्लीव्स ब्लाउज को आप डीप यू कट में पहन बेहद सुंदर दिखेंगी। आप चाहे तो साइज के अकॉर्डिंग ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज
अगर आप अनन्त चतुर्दशी 2024 की पूजा में नेट की एंब्रॉयडरी साड़ी पहन रही हैं तो साथ में नेट एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज पहन कर देखें। ऐसे ब्लाउज फिगर फ्लॉन्ट करने में मदद करते हैं।