बिना मेकअप भी लगेंगी रूपवती, पहनें प्राची देसाई सी 8 साड़ी
Hindi

बिना मेकअप भी लगेंगी रूपवती, पहनें प्राची देसाई सी 8 साड़ी

36 की हुई प्राची देसाई
Hindi

36 की हुई प्राची देसाई

‘कसम से’ फेम प्राची देसाई 12 सितंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

प्राची देसाई लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ हैवी मेकअप बिल्कुल ना करें। लाइट मेकअप में साड़ी को फ्लॉन्ट करने दें।

Image credits: Instagram
रेड जॉर्जेट साड़ी
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी

रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी में प्राची ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप घर पर या किसी छोटे-मोटे ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में भी ज्यादा मेकअप नहीं करें।

Image credits: social media
Hindi

पिंक शिफॉन की साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी के साथ प्राची ने कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ अदाकारा की साड़ी काफी जच रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ग्रीन प्लेन साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

सी ग्रीन जॉर्जेट साड़ी पर लेस काफी सुंदर लग रहा है। इस साड़ी को एक अलग लुक देने के लिए प्राची ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्क साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर हैवी जरी का काम किया गया है। इस साड़ी के साथ भी एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना है। प्राची के इस लुक को आप वेडिंग सीजन के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेट की साड़ी

रेड कलर की नेट की साड़ी पर चौड़ी पट्टी का लेस लगाया गया है। जो साड़ी को स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी मेकअप कर सकती हैं। हैवी ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

टुकुर-टुकुर देखेंगे सैयां, जब करवा चौथ पर पहनेंगी 8 सुर्ख लाल लहंगे

अनन्त चतुर्दशी में लगेंगी गृहलक्ष्मी, चुनें Ankita से 8 डिजाइनर BLOUSE

घर में दाखिल नहीं होंगे चूहें, बस इन 6 देसी उपाय को आजमाएं

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चुनें Sonakshi Sinha जैसी Indo Western Dress