Hindi

ओणम से करवाचौथ तक,लुक में चार चांद लगाएंगी Traditional Gold Jewelry

Hindi

इंडियन ट्रेडिशनल जूलरी

ओनम से लेकर नवरात्रि कवराचौथ तक कई त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी जूलरी खरीदने की सोच रही हैं तो हमेशा की तरह नॉर्मल नहीं ट्रेडिशनल जूलरी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल जूलरी डिजाइन

अगर आप हैवी हार पहनना पसंद करती हैं तो साउथ इंडियन टेंपल जूलरी जरूर चुनें। ये काफी प्यारी लगती है। वहीं ये भगवान को डेडिकेटेड होती है। आप आर्टफिशियल पैर्टन पर इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडियन वेडिंग जूलरी

शादी के लिए हार की तलाश है तो नयनतारा जैसा नेकलेस चुनें। एक्ट्रेस ने एंटिक पैर्टन पर गोल्ड हार पहना है। जिसमें हैवी पैडेंट लगा हुआ है। वहीं नीचे की ओर मोती लगाएं गए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गोल्ड नेकलेस

काजल अग्रवाल जैसा गोल्ड नेकलेस करवाचौथ पर प्यारा लगेगा। आप इसे सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ कर सकती हैं। एक्ट्रेस चोकर नेकलेस लॉन्ग हार और कमरपेटी संग पहना है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गोल्ड जूलरी डिजाइन

वहीं बजट अच्छा खासा है तो बैल डिजाइन पर ऐसा हैव नेकलेस चुन सकती हैं। ये हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। आप चाहें तो प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर प्यारी लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल टेंपल जूलरी

ये नेकपीस कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां विष्णु जी की आकृति बनी है। अगर शादी होने वाली है या फिर हैवी हार पहनना पसंद हैं तो इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी लेयर गोल्डन हार

पर्ल और गोल्ड से तैयार ये मल्टीलेयर हार काफी प्यारा लग रहा है। इस नेकेलेस के साथ कोई एक्सट्रा जूलरी नहीं लगेगी। वैसे तो ये महंगा होगा हालांकि आप इसका ड्यूप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बजट में होगी बैग भर शॉपिंग, घूमें लखनऊ की 5 सस्ती बाजारें

काली चोटी परांदा दिखेगा लाल, सिल्की बाल पाने मेहंदी में डालें 6 चीजें

घर की छत पर उगाएं काजू का पेड़, फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक

विराट कोहली की साली साहिबा के 8 साड़ी,घर -पार्टी में मचा देगी बवाल