ओनम से लेकर नवरात्रि कवराचौथ तक कई त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी जूलरी खरीदने की सोच रही हैं तो हमेशा की तरह नॉर्मल नहीं ट्रेडिशनल जूलरी ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप हैवी हार पहनना पसंद करती हैं तो साउथ इंडियन टेंपल जूलरी जरूर चुनें। ये काफी प्यारी लगती है। वहीं ये भगवान को डेडिकेटेड होती है। आप आर्टफिशियल पैर्टन पर इसे खरीद सकती हैं।
शादी के लिए हार की तलाश है तो नयनतारा जैसा नेकलेस चुनें। एक्ट्रेस ने एंटिक पैर्टन पर गोल्ड हार पहना है। जिसमें हैवी पैडेंट लगा हुआ है। वहीं नीचे की ओर मोती लगाएं गए हैं।
काजल अग्रवाल जैसा गोल्ड नेकलेस करवाचौथ पर प्यारा लगेगा। आप इसे सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ कर सकती हैं। एक्ट्रेस चोकर नेकलेस लॉन्ग हार और कमरपेटी संग पहना है।
वहीं बजट अच्छा खासा है तो बैल डिजाइन पर ऐसा हैव नेकलेस चुन सकती हैं। ये हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। आप चाहें तो प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर प्यारी लग सकती हैं।
ये नेकपीस कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां विष्णु जी की आकृति बनी है। अगर शादी होने वाली है या फिर हैवी हार पहनना पसंद हैं तो इसे खरीद सकती हैं।
पर्ल और गोल्ड से तैयार ये मल्टीलेयर हार काफी प्यारा लग रहा है। इस नेकेलेस के साथ कोई एक्सट्रा जूलरी नहीं लगेगी। वैसे तो ये महंगा होगा हालांकि आप इसका ड्यूप खरीद सकती हैं।