Hindi

काली चोटी परांदा दिखेगा लाल, सिल्की बाल पाने मेहंदी में डालें 6 चीजें

Hindi

बालों में मेहंदी लगाने के फायदे

बालों में मेहंदी लगाने से बाल हेल्दी और शाइनी नजर आते हैं और इसमें केमिकल नहीं होते हैं, जिससे बालों में डैमेज भी नहीं होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी में मिलाएं आंवला पाउडर

अगर आप अपने बालों में शाइन और मजबूती चाहते हैं, तो मेहंदी में आंवले का पाउडर मिला दें। ऐसा करने से बालों को अंदर से मजबूती मिलती है और बाहर से चमक आती है।

Image credits: social media
Hindi

दही

बालों को सिल्की बनाने के लिए मेहंदी लगाने से पहले आप इसमें दही मिला सकते हैं। दही बालों को पोषण देता है और चमक को बरकरार रखता है।

Image credits: social media
Hindi

चाय पत्ती या कॉफी का पानी

जब आप मेहंदी को गलाएं तो इसके लिए चाय पत्ती और कॉफी के पानी का एक सॉल्यूशन तैयार करें और इसमें मेहंदी को भिगोएं। इससे मेहंदी का रंग और बालों में शाइन भी नजर आती है।

Image credits: freepik
Hindi

अंडा

अगर आप बालों में केराटिन ट्रीटमेंट जैसी शाइन चाहते हैं, तो मेहंदी लगाने से पहले आप एक या दो अंडे मेहंदी में मिला लें। आप चाहे तो केवल इसका सफेद भाग भी मिला सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पका हुआ केला

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए मेहंदी लगाते वक्त अगर आप एक पके हुए केले को मैश करके मेहंदी में मिला लेंगे, तो इससे बालों की डीप कंडीशनिंग होती है। 

Image credits: freepik
Hindi

नारियल का दूध

सिल्की और स्मूद बाल पाने के लिए आप मेहंदी में नारियल का दूध मिला सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है, बाल लंबे मुलायम और चमकदार होते हैं। 

Image credits: freepik

घर की छत पर उगाएं काजू का पेड़, फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक

विराट कोहली की साली साहिबा के 8 साड़ी,घर -पार्टी में मचा देगी बवाल

बिना मेकअप भी लगेंगी रूपवती, पहनें प्राची देसाई सी 8 साड़ी

टुकुर-टुकुर देखेंगे सैयां, जब करवा चौथ पर पहनेंगी 8 सुर्ख लाल लहंगे