काली चोटी परांदा दिखेगा लाल, सिल्की बाल पाने मेहंदी में डालें 6 चीजें
Other Lifestyle Sep 12 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे
बालों में मेहंदी लगाने से बाल हेल्दी और शाइनी नजर आते हैं और इसमें केमिकल नहीं होते हैं, जिससे बालों में डैमेज भी नहीं होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेहंदी में मिलाएं आंवला पाउडर
अगर आप अपने बालों में शाइन और मजबूती चाहते हैं, तो मेहंदी में आंवले का पाउडर मिला दें। ऐसा करने से बालों को अंदर से मजबूती मिलती है और बाहर से चमक आती है।
Image credits: social media
Hindi
दही
बालों को सिल्की बनाने के लिए मेहंदी लगाने से पहले आप इसमें दही मिला सकते हैं। दही बालों को पोषण देता है और चमक को बरकरार रखता है।
Image credits: social media
Hindi
चाय पत्ती या कॉफी का पानी
जब आप मेहंदी को गलाएं तो इसके लिए चाय पत्ती और कॉफी के पानी का एक सॉल्यूशन तैयार करें और इसमें मेहंदी को भिगोएं। इससे मेहंदी का रंग और बालों में शाइन भी नजर आती है।
Image credits: freepik
Hindi
अंडा
अगर आप बालों में केराटिन ट्रीटमेंट जैसी शाइन चाहते हैं, तो मेहंदी लगाने से पहले आप एक या दो अंडे मेहंदी में मिला लें। आप चाहे तो केवल इसका सफेद भाग भी मिला सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पका हुआ केला
बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए मेहंदी लगाते वक्त अगर आप एक पके हुए केले को मैश करके मेहंदी में मिला लेंगे, तो इससे बालों की डीप कंडीशनिंग होती है।
Image credits: freepik
Hindi
नारियल का दूध
सिल्की और स्मूद बाल पाने के लिए आप मेहंदी में नारियल का दूध मिला सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है, बाल लंबे मुलायम और चमकदार होते हैं।