बालों में मेहंदी लगाने से बाल हेल्दी और शाइनी नजर आते हैं और इसमें केमिकल नहीं होते हैं, जिससे बालों में डैमेज भी नहीं होता है।
अगर आप अपने बालों में शाइन और मजबूती चाहते हैं, तो मेहंदी में आंवले का पाउडर मिला दें। ऐसा करने से बालों को अंदर से मजबूती मिलती है और बाहर से चमक आती है।
बालों को सिल्की बनाने के लिए मेहंदी लगाने से पहले आप इसमें दही मिला सकते हैं। दही बालों को पोषण देता है और चमक को बरकरार रखता है।
जब आप मेहंदी को गलाएं तो इसके लिए चाय पत्ती और कॉफी के पानी का एक सॉल्यूशन तैयार करें और इसमें मेहंदी को भिगोएं। इससे मेहंदी का रंग और बालों में शाइन भी नजर आती है।
अगर आप बालों में केराटिन ट्रीटमेंट जैसी शाइन चाहते हैं, तो मेहंदी लगाने से पहले आप एक या दो अंडे मेहंदी में मिला लें। आप चाहे तो केवल इसका सफेद भाग भी मिला सकते हैं।
बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए मेहंदी लगाते वक्त अगर आप एक पके हुए केले को मैश करके मेहंदी में मिला लेंगे, तो इससे बालों की डीप कंडीशनिंग होती है।
सिल्की और स्मूद बाल पाने के लिए आप मेहंदी में नारियल का दूध मिला सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलता है, बाल लंबे मुलायम और चमकदार होते हैं।